IPL 2025: प्लेऑफ की रेस में SRH और DC की टक्कर

By digital | Updated: May 5, 2025 • 3:21 PM

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग: IPL 2025 का 55वां तुलना आज (5 May) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एसआरएच और डीसी के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। जहां दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है, वहीं एसआरएच 6 अंकों के साथ नौवें स्थान पर खिसक चुकी है। अगर एसआरएच यह मैच पराजित हुवे तो वह प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी।

SRH और DC का हेड टू हेड रिकॉर्ड

पिछली भिड़ंत में हुए थे छक्के-चौकों की बारिश

जब पिछली बार दोनों टीमें सामना हुई थीं, तब अनिकेत वर्मा ने 41 गेंदों में 74 रन की शानदार पारी खेली थी। दिल्ली के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 50 और अभिषेक पोरेल ने 34 रनों की मुखर पारी खेली थी।

प्लेइंग इलेवन – कौन किस पर भारी?

एसआरएच संभावित XI

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, पैट कमिंस,हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी है।

डीसी संभावित XI

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंता चमीरा, मुकेश कुमार है।

कड़ा बन सकते हैं खेल-परिवर्तक

मिचेल स्टार्क इस सीज़न में एसआरएच के बल्लेबाजों पर भारी पड़े हैं। पहले की भिड़ंत में उन्होंने 3.4 ओवर में 5 विकेट लेकर तहलका मचाया था। ट्रेविस हेड और ईशान किशन उनके शिकार बने थे।

अन्य पढ़ें: Preview RR vs MI-जयपुर पिच रिपोर्ट और मैच की भविष्यवाणी
अन्य पढ़ें: Cricket Match के दौरान तमीम इकबाल को आया दिल का दौरा

# Paper Hindi News #CricketNews #DelhiCapitals #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IPL2025 #IPLPlayoffs #PlayingXI #SRHvsDC #SunrisersHyderabad