IPL: 16 मई से फिर शुरू हो सकता है IPL

By Surekha Bhosle | Updated: May 11, 2025 • 10:47 PM

4 वेन्यू पर मैच संभव, पाकिस्तान से तनाव के कारण रोकनी पड़ी थी लीग

IPL 16 मई से फिर शुरू हो सकता है। मौजूदा सीजन के बचे मुकाबले चार वेन्यू पर खेले जा सकते हैं। फाइनल मुकाबला 30 मई को मुमकिन है। नया शेड्यूल जल्द जारी होगा।

BCCI के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- ‘लीग के बाकी मुकाबले अगले हफ्ते से शुरू होंगे। इन्हें चार वेन्यू पर कराया जाएगा। जल्द ही वेन्यू फाइनल किए जाएंगे। लीग बेंगलुरु और लखनऊ मैच के साथ फिर से शुरू होगी।’

वहीं, PTI ने एक सूत्र के हवाले से लिखा कि फाइनल मैच कोलकाता से बाहर हो सकता है। पिछले शेड्यूल में प्लेऑफ के मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाने थे। फाइनल मैच भी कोलकाता में होना था।

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच 9 मई को IPL 2025 सस्पेंड करना पड़ा था। BCCI ने लीग को रोकते हुए कहा था कि देश इस समय युद्ध की स्थिति में है। ऐसे में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ठीक नहीं है।

आगे 6 सवालों के जरिए IPL से जुड़ी हर जरूरी बात समझते हैं…

1. कितने मैच बाकी हैं?

2. किन टीमों के मुकाबले बाकी हैं?

3. कितनी टीमें प्ले ऑफ की होड़ में कायम हैं?

4. किन शहरों में हो सकते हैं बचे हुए मुकाबले?

5. क्या सभी विदेशी खिलाड़ी अब भी भारत में मौजूद हैं?

6. क्यों मई में ही बाकी मैच आयोजित कराना चाहता है BCCI

Read more: IPL 2025 स्थगित होने पर BCCI को बड़ा नुकसान, प्रति मैच इतने करोड़ का हुआ घाटा

# Latest News in Hindi #Breaking News in Hindi #Today News Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha ipl News in Hindi today hindi vaartha news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार