IPL : पाटीदार ने तोड़ी कप्तानी परंपरा, कोहली के लिए किया यह काम

By Kshama Singh | Updated: June 8, 2025 • 12:51 PM

कोहली को खींचकर ले गए कैमरे के सामने, दिलवाया ऑटोग्राफ

रजत पाटीदार भले ही आईपीएल 2025 में आधिकारिक तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के कप्तान थे, लेकिन टीम के असली लीडर तो विराट कोहली ही थे। टीम उन्हीं के इर्द-गिर्द नजर आती थी। विराट कोहली कई सालों तक टीम की कप्तानी की है, लेकिन पिछले कुछ साल से वे सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। हालांकि, फील्ड पर इनपुट देना हो या गेंदबाजी में कोई बदलाव करवाना हो, विराट अक्सर अपना अनुभव टीम के लिए झोंकते नजर आते थे। यही कारण है कि विराट कोहली के लिए रजत पाटीदार ने आईपीएल 2025 फाइनल जीतने के बाद कप्तानी की परंपरा को ही तोड़ दिया।

पहली बार आरसीबी ने जीती ट्रॉफी, कोहली बने हीरो

दरअसल, आरसीबी ने 18 साल में पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई। फाइनल के बाद आईपीएल में रवायत है कि कप्तान को कैमरे पर अपना ऑटोग्राफ देना होता है, लेकिन कप्तान रजत पाटीदार ने इस परंपरा को तोड़ा और विराट कोहली को इस काम के लिए बुलाया। रजत पाटीदार अपने पूर्व कप्तान को खींचकर कैमरे के पास ले गए और फिर विराट कोहली ने कैमरे पर ऑटोग्राफ दिया। आप वायरल वीडियो में ये पूरा दृश्य देख सकते हैं, जिसे देखकर आरसीबी के फैंस बहुत ही ज्यादा खुश हैं। आरसीबी के फैंस ने रजत पाटीदार के इस जेस्चर की तारीफ की है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था फाइनल मुकाबला

बता दें कि 3 जून 2025 को आईपीएल के 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। आरसीबी ने 190 रन बनाए थे। वहीं, पंजाब की टीम 184 रन बना सकी और मुकाबला 6 रनों के अंतर से हार गई। हालांकि, इसके बाद बेंगलुरु में जो हुआ, वह बहुत ही ज्यादा भयावह था। आरसीबी के जीत के जश्न में उस समय खलल पड़ा, जब स्टेडियम के बाहर 11 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हो गए।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews ipl kohali latestnews trendingnews virat kohali