IPL: सिर्फ धोनी के लिए बदला आईपीएल का नियम

By Surekha Bhosle | Updated: May 6, 2025 • 8:42 PM

सुनील गावस्कर ने आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ियों की सैलरी कैप कम करने की बात कही है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन करने पर सवाल उठाया और कहा कि इससे भारतीय क्रिकेट को नुकसान हो सकता है।

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने बयान से एक नई बहस छेड़ दी है. इस दिग्गज ने सीधे तौर पर कहा कि अगर अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी को रिटेन किया गया तो इससे क्रिकेट की नुकसान हुआ है. हो सकता है उनकी जगह किसी ऐसे खिलाड़ी को मौका मिलता जो शायद सफर हो या ना भी हो लेकिन भविष्य तो बेहतर होती. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए सैलरी कैप को कम करना चाहिए।

गावस्कर ने स्पोर्टस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा, “महेंद्र सिंह धोनी को टीम में फिट करने के लिए पिछले साल नीलामी से पहले अनकैप्ड खिलाड़ी की लिमिट को 4 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया गया था. शायद अब समय आ गया है कि इसे फिर से देखा जाए और इसे और कम किया जाए ताकि भारतीय क्रिकेट उन प्रतिभाओं को न खोए जो नीलामी में करोड़ों में बिकने के दबाव में अपना रास्ता भटकती हैं।”

गावस्कर का कहना

एक खिलाड़ी का अपनी सैलरी को सही ठहराने में नाकाम होना और आखिरकार गुमनामी में खो जाना एक फ्रेंचाइजी पर असर ना डाले लेकिन यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक नुकसान है. उन्होंने लिखा, “बहुत सारे खिलाड़ी जो भारी रकम में खरीदे जाते हैं, वे बस गायब हो जाते हैं क्योंकि उनकी भूख और ड्राइव संतुष्ट हो जाती है. फ्रेंचाइजियों के लिए शायद इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वे इसे अच्छा छुटकारा मान सकते हैं. भारतीय क्रिकेट को किसी भी खिलाड़ी के नुकसान से थोड़ा झटका लगता है चाहे वह सफल रहा हो या नहीं।”

गावस्कर का कहना है कि मोटी रकम में साइन किए जाने के बाद अमीर बनने वाले खिलाड़ी भाग्य पर इतरा सकते हैं. इंटरनेशनल स्टार के साथ कंधे से कंधा मिलाने से घबरा सकते हैं. उन्होंने लिखा, गावस्कर ने आगे लिखा, “अगर आप पिछले कुछ सालों की तरफ मुड़कर देखें और याद करना चाहेंग कि ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ियों जिन्हें मोटी रकम दी गई और गजब का प्रदर्शन देखने को मिला. पैसा ज्यादा दबाव लेकर आता है।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए टीम 4 करोड़ रुपये की अधिकतम राशि देने की अनुमति थी. साल 2022 के मेगा ऑक्शन से यह नियम चला रहा था जिसे दोबारा चलाया गया. धोनी को बतौर अनकैप्ड प्लेयर चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया।

Read more:IPL 2025: ईशान किशन ने आईपीएल में रचा नया इतिहास

#ipl Breaking News In Hindi dhoni Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार