शेयर मार्केट पर असर, सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट
ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका (America) की एंट्री का असर घरेलू शेयर मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स में बीईएल को छोड़ सभी स्टॉक्स लाल हैं। इन्फोसिस टॉप लूजर (Looser) है। इसमें दो फीसद से अधिक की गिरावट है। सेंसेक्स 920 अंक लुढ़क कर 81,488 तक आ गया है। निफ्टी भी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 282 अंक नीचे 24830 पर ट्रेड कर रहा है।
शेयर मार्केट : 81,704.07 पर खुला सेंसेक्स
सेंसेक्स अपने पिछले बंद भाव 82,408.17 के मुकाबले 81,704.07 पर खुला और 700 अंकों या लगभग 1 फीसद से अधिक की गिरावट के साथ 81,567 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 50 अपने पिछले बंद 25,112.40 के मुकाबले 24,939.75 पर खुला और लगभग 1 प्रतिशत से अधिक गिरकर 24,870 के इंट्राडे लो पर आ गया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी लगभग एक-एक फीसदी की गिरावट रही। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 448 लाख करोड़ रुपये से घटकर करीब 445 लाख करोड़ रुपये रह गया।
अमेरिका की एंट्री का असर घरेलू शेयर मार्केट पर
ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका की एंट्री का असर घरेलू शेयर मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स में बीईएल, भारती एयरटेल को छोड़ सभी स्टॉक्स लाल हैं। इन्फोसिस टॉप लूजर है। इसमें दो फीसद से अधिक की गिरावट है। सेंसेक्स 700 से अधिक अंक लुढ़क कर 81,702 तक आ गया है। निफ्टी भी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 24907 पर ट्रेड कर रहा है।
24940 पर खुला निफ्टी
ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका की दखल ने घरेलू शेयर मार्केट के शुक्रवार के जश्न में आज सोमवार को खलल डाल दिया। आज सोमवार 23 जून को दलाल स्ट्रीट लाल है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 704 अंकों की भारी गिरावट के साथ 81704 के लेवल पर खुला। एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला निफ्टी 172 अंकों के नुकसान के साथ 24940 पर खुला।
शेयर मार्केट की रौनक में खलल
ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका का दखल घरेलू शेयर मार्केट की रौनक में खलल डाल सकता है। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सोमवार को कमजोर नोट पर खुलने की संभावना है। ईरान में तीन परमाणु संयंत्रों पर अमेरिका की स्ट्राइक के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई।
शुक्रवार को भारत के बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स ने तीन दिन की गिरावट को तोड़ 1 प्रतिशत से अधिक उछला। निफ्टी 50 और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स दोनों क्रमशः 1.3 प्रतिशत चढ़कर 25,112.40 और 82,408.17 अंक पर बंद हुए।
- Bharat: क्रिकेट से हटकर, टेनिस में भारत की ऐतिहासिक जीत
- Gujrat : हिंदी भाषी राज्य नहीं है, फिर भी गुजरात ने हिंदी को अपनाया : शाह
- National : जीएसटी दरों में कटौती सरकार ने देर से उठाया कदम : चिदंबरम
- AP : बीजेपी का लक्ष्य, भारत को विकसित राष्ट्र बनाना : जेपी नड्डा
- Asia Cup : क्या भारत पहले भी एशिया कप का बॉयकॉट कर चुका है?