International : इजरायल ने ईरान पर किया हमला, परमाणु ठिकानों पर अटैक

By Anuj Kumar | Updated: June 13, 2025 • 7:05 AM

इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया है। खबर है कि शुक्रवार को इजरायली वायुसेना ने राजधानी तेहरान में कई जगहों पर एयर स्ट्राइक की है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि स्ट्राइक किन स्थानों पर की गई है।

इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया है। खबर है कि इजरायली वायुसेना ने राजधानी तेहरान में कई जगहों पर एयर स्ट्राइक की है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि स्ट्राइक किन स्थानों पर की गई है। इधर, अमेरिका के अधिकारियों ने साफ किया है कि इस हमले में अमेरिका का कोई हाथ नहीं है। खास बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आशंका जताई थी इजरायल, ईरान पर हमला कर सकता है।

एक्सियोस के अनुसार, गुरुवार को इजरायल की वायु सेना ने दर्जनों स्ट्राइक की है, जिसमें ईरान की मिसाइल और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया है। गुरुवार रात को ही पूरे इजरायल में सायरन बजा। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्स ने पूरे देश में स्पेशल स्टेट ऑफ इमरजेंसी लागू कर दी है।

ट्रंप ने जताई थी आशंका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उस पर इजराइल का हमला हो सकता है। ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय
‘व्हाइट हाउस’ में संवाददाताओं से कहा, “मैं यह नहीं कहना चाहता कि यह आसन्न है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह हो सकता है।” ट्रंप ने चिंता जताई कि अगर ईरान समझौते पर बातचीत नहीं करता है, तो पश्चिम एशिया में “बड़े पैमाने पर संघर्ष” छिड़ सकता है। उन्होंने कहा कि वह ईरान से समझौता करने का आग्रह करते रहेंगे।

इजरायल भी अलर्ट

काट्ज का कहना है कि ईरान पर इजरायल की एयर स्ट्राइक के बाद यह आशंका है कि नजदीकी भविष्य में इजरायल और उसकी आम जनता पर मिसाइल या ड्रोन अटैक हो सकता है। इजरायल ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। साथ ही ईरान ने भी तेहरान से उड़ान भरने वाली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को निलंबित कर दिया है।

Read more : International : भारत के एक्शन से पाकिस्तान में त्राहिमाम

# international #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews