GAZA में इजराइल युद्धविराम को तैयार, ट्रंप बोले- विवाद को करेंगे खत्म

By Anuj Kumar | Updated: July 2, 2025 • 4:08 PM

वाशिंगटन। इस समय दुनिया में कई देश या तो सीधे या कूटनीतिक रूप से युद्ध लड़ रहे हैं। वहीं लोगों सोच रहे हैं कि इस जंग का अंत कब और कैसे होगा। ईरान-इजराइल (IRAN-ISRAEL) की जंग हो या फिर रूस-यूक्रेन की, ज्यादातर देशों का हित इनसे किसी न किसी तरह से जुड़ा है। इसी बीच गाजा में युद्धविराम की खबर राहत देने वाली है। हमास-इजराइल (HMAS-ISRAEL) के बीच चल रहे युद्ध में पूरा गाजा शहर तबाह हो चुका है। इतने दिन मिसाइलें बरसाने के बाद आखिरकार इजराइल दो महीने के युद्धविराम के लिए तैयार हुआ है।

ट्रंप का महत्वाकांक्षी वन बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिकी सीनेट में पारित हो गया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हमास को भी ये सीजफायर मानना चाहिए ताकि स्थितियां थोड़ी सुधरें। 60 दिनों के युद्धविराम के दौरान ट्रंप ने ये भी कहा है कि वे इस विवाद को खत्म करने की दिशा में भी काम करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप का महत्वाकांक्षी वन बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिकी सीनेट में पारित हो गया। इस बिल के विरोध में डेमोक्रैट्स के साथ-साथ खुद रिपब्लिकन पार्टी के भी सीनेट थे। इस विधेयक के पक्ष में 50-50 वोट पड़े, जिसके बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपना टाई ब्रेकिंग वोट डाला और विधेयक को मंजूरी मिल गई।

ट्रंप और एलन मस्क की लड़ाई की वजह से चर्चा में रहा था

ये विधेयक पिछले दिनों ट्रंप और एलन मस्क की लड़ाई की वजह से चर्चा में रहा था। अमेरिका के बी-2 बॉम्बर्स ने पिछले दिनों ईरान के न्यूक्लियर सेंटर्स पर हमला किया था। खासतौर पर फोर्दो न्यूक्लियर सेंटर को निशाने पर लेकर अमेरिका ने इसे बर्बाद करने का दावा किया था। हालांकि जब युद्धविराम हुआ तो ईरान एक बार फिर से इस सेंटर की मरम्मत में जुट गया है। वहीं ईरान अमेरिका से बातचीत को लेकर साफ कह चुका है कि बातचीत में देरी हो सकती है लेकिन परमाणु कार्यक्रम शुरू करने में नहीं। वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध में हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

यूक्रेन के अंदर रूस के सैनिक पहुंच गए हैं और वे लगातार आगे बढ़ रहे हैं

यूक्रेन के अंदर रूस के सैनिक पहुंच गए हैं और वे लगातार आगे बढ़ रहे हैं। अमेरिका के राजदूत कीथ केलॉग ने कहा था कि रूस शांति से पीछे हट रहा है और हमले करता जा रहा है। इस पर क्रैमलिन की ओर से सीधा जवाब दिया गया कि कोई किसी चीज़ में देरी नहीं कर रहा है। रूस की ओर से साफ कहा गया है कि हमें जो करना है, हम सैन्य ऑपरेशन के जरिये कर रहे हैं। इसी बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने 27 जून को कहा था कि वह बातचीत के नए दौर के लिए तैयार हैं।

Read more : शुभांशु के बाद अब अंतरिक्ष में जाएंगे डॉ मेनन, नासा ने किया ऐलान

# International news # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews