International : 12 दिन की जंग में सपनों के शहर से नरक बन गया इजराइल

By Anuj Kumar | Updated: June 26, 2025 • 12:03 PM

तेलअवीव। इज़राइल (Israel) ने ईरान के खिलाफ ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ (Operation Rising Lion)शुरू किया। इजरायली वायुसेना ने तेहरान, इस्फहान और नातांज जैसे क्षेत्रों में ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। इसके जवाब में ईरान ने ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3’ की शुरुआत कर इजरायल पर मिसाइलों की बारिश कर दी। इसके बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)ने सीजफायर का ऐलान किया है, दोनों देशों में हुए नुकसान का आकलन हो रहा है। 12 दिन, बदल गया इजरायल का नक्शा इजरायल से सामने आईं कई तस्वीरें बात रही हैं कि किस तरह युद्ध ने देश के बड़े शहरों को खंडहर में बदल दिया है।

ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है

तेल अवीव जैसी ऊंची इमारतों वाली नगरी, कई जगह मलबे के ढेर में बदल गई। सिर्फ मलबा नजर आता है, शहर की रफ्तार थम गई है। एक तस्वीर इज़राइल के स्टॉक एक्सचेंज की है। एक समय था जब इस चमचमाती इमारत की रौशनी इजरायली कंपनियों की ताकत का प्रतीक थी, लेकिन अब, ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। ये दक्षिण इस्राएल का सोरोका हॉस्पिटल है, जिसे ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों ने खंडहर बना दिया।

ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले में पूरी इमारत तबाह हो गई

तेल अवीव के कई हिस्सों—जैसे रिशोन लेजियन, पेटाह तिक्वा और बेत यम में कई आवासीय इमारतें आंशिक या पूरी तरह से नष्ट हो गईं। ये तस्वीरें इज़राइल के बीर्शेबा शहर स्थित माइक्रोसॉफ्ट बिल्डिंग की हैं, जहां ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले में पूरी इमारत तबाह हो गई। ईरान की घातक मिसाइलों के निशाने पर हाइफ़ा शहर भी आया, जहां ऐतिहासिक अल-जरीना ग्रैंड मस्जिद को गंभीर नुकसान हुआ। 1775 में बनी यह मस्जिद 1901 में ओट्टोमन साम्राज्य द्वारा विस्तारित की गई थी।

हाइफा की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत की यह अहम पहचान बिल्कुल ही बदल चुकी है। इसकी तस्वीरें इजरायल के राष्ट्रपति ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की। वहीं ईरान में तबाही की कई तस्वीरें सामने आई। इजरायल की सबसे बड़ी कामयाबी फोर्डो भूमिगत परिसर के उपग्रह चित्रों को दिखाती है।

Read more : International : सिंधु के पानी की मांग को ले सऊदी के सामने गिड़गिड़ाया पाक

# International news # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews