ISRO: की 10 सैटेलाइट्स 24 घंटे कर रहीं निगरानी

By digital | Updated: May 12, 2025 • 10:34 AM

ISRO की 10 सैटेलाइट्स 24 घंटे कर रहीं निगरानी, चेयरमैन ने दी अहम जानकारी

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ISRO की भूमिका एक बार फिर चर्चा में है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 10 से अधिक सेटेलाइट्स को देश की सीमाओं की निगरानी के लिए सक्रिय रखा है। ISRO के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा किया।

सैटेलाइट्स की भूमिका क्या है?

ISRO की ये सैटेलाइट्स न केवल बॉर्डर एरिया की निगरानी करती हैं, बल्कि मौसम, आपदा प्रबंधन और दुश्मन की हलचलों पर भी नजर रखती हैं। ये सेटेलाइट्स हाई-रेजोल्यूशन इमेजिंग और रियल-टाइम डेटा शेयर करती हैं, जिससे सेना और सुरक्षा एजेंसियों को त्वरित निर्णय लेने में मदद मिलती है

ISRO: की 10 सैटेलाइट्स 24 घंटे कर रहीं निगरानी

कौन-कौन सी सेटेलाइट्स हैं सक्रिय?

ये सभी सेटेलाइट्स 24×7 सक्रिय हैं और इनका फोकस सीमावर्ती क्षेत्रों, विशेष रूप से पाकिस्तान और चीन सीमा पर है

पाकिस्तान से तनाव क्यों बढ़ा?

हाल ही में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर ड्रोन मूवमेंट और घुसपैठ की कोशिशों में इजाफा हुआ है। इसके अलावा आतंकी लॉन्चपैड्स को लेकर भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। ऐसे में सेटेलाइट से निगरानी भारत की पहली रक्षा पंक्ति बन चुकी है।

चेयरमैन सोमनाथ का बयान

ISRO प्रमुख सोमनाथ ने कहा, “हमारी तकनीक अब इतनी उन्नत हो चुकी है कि हम 24 घंटे देश की रक्षा में मदद कर सकते हैं। हमारे पास 10 से ज्यादा सैटेलाइट्स हैं जो सीमाओं, समुद्री इलाकों और दुर्गम क्षेत्रों की लगातार निगरानी कर रही हैं।”

ISRO: की 10 सैटेलाइट्स 24 घंटे कर रहीं निगरानी

सैटेलाइट से सुरक्षा एजेंसियों को कैसे मिलती है मदद?

भविष्य की योजनाएं

ISRO जल्द ही नई जेनरेशन की सेटेलाइट्स लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें ऑटोमैटिक टारगेट डिटेक्शन, नाइट विजन और इंटेलिजेंस एनालिसिस जैसी सुविधाएं होंगी। यह भारत को रक्षा और तकनीकी क्षेत्र में और भी मजबूत बनाएगा।

ISRO की सेटेलाइट तकनीक भारत की रक्षा प्रणाली का अहम हिस्सा बन चुकी है। पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच ये 10 सेटेलाइट्स भारत की सीमाओं की आंख बनकर सुरक्षा का मजबूत कवच साबित हो रही हैं

# Paper Hindi News #24x7Monitoring #Ap News in Hindi #BorderSecurity #Breaking News in Hindi #GeoImaging #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianDefence #IndiaSecurity #ISRO #ISROChairman #Operation Sindoor #PakistanBorder #SatelliteSurveillance #SpaceTechnology breakingnews latestnews trendingnews