DRDO Spy : जैसलमेर डीआरडीओ मैनेजर आईएसआई जासूसी में गिरफ्तार

By digital | Updated: August 14, 2025 • 12:21 PM

जैसलमेर(Jaisalmer) के DRDO गेस्ट हाउस का मैनेजर महेंद्र प्रसाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को रक्षा गोपनीय जानकारी लीक करते पकड़ा गया।राजस्थान पुलिस की सीआईडी ने उसके पास से मिसाइल(Missile) टेस्ट के वीडियो और संवेदनशील डेटा बरामद किया।12 अगस्त को ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।जांच में उसके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश हो रही है।

भारत में डीआरडीओ का मुख्यालय कहां है?

DRDO का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है। डीआरडीओ के अनुसार, इसका विशिष्ट पता डीआरडीओ भवन, राजाजी मार्ग, नई दिल्ली-110011 है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), रक्षा मंत्रालय का अनुसंधान एवं विकास विभाग है और इसका मुख्यालय राष्ट्रीय राजधानी में स्थित है।

डीआरडीओ किस राज्य का उपविभाग है?

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के अधीन एक एजेंसी है, जो सैन्य अनुसंधान एवं विकास के लिए जिम्मेदार है, इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है।

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews drdo India Defence Leak ISI Spy Case National Security