Jammu-Kashmir में LeT के दो आतंकी गिरफ्तार

By digital | Updated: May 29, 2025 • 10:57 AM

Jammu-Kashmir में LeT के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार

Jammu-Kashmir में आतंकवाद के खिलाफ अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनसे भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं।

कैसे सामने आई साजिश?

खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सेना ने Jammu-Kashmir के पुलवामा में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान बाद में LeT से जुड़े हाइब्रिड आतंकियों के रूप में हुई।

Jammu-Kashmir में LeT के दो आतंकी गिरफ्तार

क्या है हाइब्रिड आतंकी?

जम्मू-कश्मीर में “हाइब्रिड आतंकी” वो व्यक्ति होते हैं जो सामान्य जीवन जीते दिखते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। ये आतंकियों की नई रणनीति का हिस्सा हैं।

सुरक्षाबलों की रणनीति सफल

सुरक्षाबलों ने बताया कि ये आतंकी किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे।

समय रहते उन्हें पकड़कर जम्मू-कश्मीर को एक बड़ी साजिश से बचा लिया गया।

ऑपरेशन में Jammu-Kashmir पुलिस, भारतीय सेना और CRPF की अहम भूमिका रही।

जम्मू-कश्मीर में बढ़ती साजिशें

हाल के महीनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियाँ बढ़ रही हैं।

पाकिस्तान प्रायोजित संगठनों की ओर से युवाओं को बरगलाकर हाइब्रिड आतंकवाद की ओर धकेला जा रहा है

जम्मू-कश्मीर में LeT के दो आतंकी गिरफ्तार

आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है और उनसे मिली जानकारी के आधार पर Jammu-Kashmir में और भी संभावित ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से एक और बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है।

LeT से जुड़े इन हाइब्रिड आतंकियों की गिरफ्तारी सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी और खुफिया नेटवर्क की सफलता का प्रमाण है

#Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Hindi News Paper AntiTerrorOperation ArmyAction breakingnews HybridTerrorists IndianArmy JammuKashmir JammuKashmirSecurity JammuUpdates JKPolice KashmirNews KashmirSecurity latestnews LETArrest LETTerrorists SecurityForces TerrorismInIndia trendingnews WeaponSeizure