Jat Randhawa: पाकिस्तान यात्रा पर बड़ा खुलासा: ज्योति मल्होत्रा का दावा

By digital@vaartha.com | Updated: May 21, 2025 • 11:52 AM

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने अपने कबूलनामे में हैरान कर देने वाली बातें कही हैं। उसने बताया कि दानिश के कहने पर वह पाकिस्तान दो बार गई थी।

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने अपने कबूलनामे में चौंकाने वाले खुलासे किए।

उसने बताया कि वह पाकिस्तान के इशारों पर काम कर रही थी।

ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमीशन के अफसर दानिश के लगातार संपर्क में थी।

पुलिस और जांच एजेंसियों को दिए बयान में उसने जासूसी से जुड़े कई राज़ उजागर किए।

ज्योति के कबूलनामे में किए गए खुलासे से सुरक्षा एजेंसियां चौंक गईं।

ज्योति मल्होत्रा ने अपने कबूलनामे में बताया, “मेरा यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ के नाम से है और मेरे पास एक पासपोर्ट है। मेरा पासपोर्ट नंबर है। 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा प्राप्त करने के लिए मैं पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी, जहां मेरी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। मैंने दानिश का मोबाइल नंबर लिया और उसके बाद हम बातचीत करने लगे।”

“दानिश के इशारे पर पाकिस्तान गई ज्योति मल्होत्रा”

ज्योति ने अपने कबूलनामे में आगे बताया, “दानिश के कहने पर मैंने दो बार पाकिस्तान यात्रा की। वह मुझे उसके जानकार अली हसन से मिलवाने ले गया।

अली हसन ने मेरी रुकने और घूमने-फिरने की व्यवस्था की। पाकिस्तान में अली हसन ने मेरी मुलाकात पाकिस्तानी सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस अधिकारियों से करवाई। वहीं, मैंने शाकिर और राणा शहबाज से भी मुलाकात की।”

“ज्योति मल्होत्रा ने शुरू किया देश विरोधी सूचनाओं का आदान-प्रदान”

ज्योति ने शाकिर का नंबर लिया और अपने फोन में ‘जट रंधावा’ नाम से सेव किया शक से बचने को।

इसके बाद मैं वापस भारत लौट आई।

फिर मैंने व्हाट्सएप, स्नैपचैट, टेलीग्राम पर संपर्क बनाए रखा और देश विरोधी सूचनाओं का आदान-प्रदान करने लगी।

मैं दिल्ली में पाक हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से कई बार मिलती रही।”

34 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पिछले हफ्ते हिसार पुलिस ने न्यू अग्रसेन कॉलोनी से गिरफ्तार किया था।

उस पर आरोप है कि उसने ISI को संवेदनशील जानकारी दी और भारत विरोधी नैरेटिव सोशल मीडिया पर फैलाया।

अन्य पढ़े: supreme-court : केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तमिलनाडु सरकार की याचिका

अन्य पढ़े: RBSE 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025: DigiLocker से मार्कशीट डाउनलोड?



# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Espionage #Google News in Hindi #Hindi News Paper #InvestigationAgencies #JyotiMalhotra #PakHighCommission #Pakistan bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews