Jaya Parvati Vrat : जया पार्वती व्रत का आज से हो रहा समापन

By Kshama Singh | Updated: July 13, 2025 • 6:08 PM

अखंड सुहाग और मनचाहे वर की कामना से किया जाता है व्रत

जया पार्वती व्रत 5 दिनों तक रखा जाता है। इस बार 08 जुलाई 2025 से इस व्रत की शुरूआत हुई थी और आज यानी की 13 जुलाई 2025 को इस व्रत का समापन होगा। यह व्रत अविवाहित लड़कियों के साथ विवाहित महिलाओं द्वारा भी रखा जाता है। अविवाहित कन्याएं अच्छे वर की कामना से यह व्रत करती हैं, जबकि विवाहित महिलाएं पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए यह व्रत करती हैं। जो भी महिला सच्चे मन से इस व्रत (Fast) को करती है, उसको देवी पार्वती (Maa Parvati) का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनका वैवाहिक जीवन सुखमय होता है।

जया पार्वती व्रत का समापन

हर साल आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि से जया पार्वती व्रत की शुरूआत होती है। इस व्रत का समापन पांच दिन बाद कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को होता है। इस बार 08 जुलाई 2025 से जया पार्वती व्रत की शुरूआत हुई थी। वहीं आज यानी की 13 जुलाई 2025 को इस व्रत का समापन हो रहा है।

पूजा विधि

जया पार्वती व्रत के नियम

Read More : Bihar: बिहार और नेपाल का रोटी और बेटी का संबंध है

#Hindi News Paper breakingnews Jaya Parvati Vrat latestnews Maa Parvati Shiv Shankar