Latest Hindi News : Jharkhand : बैंक कर्मियों व ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ की डकैती

By Anuj Kumar | Updated: September 22, 2025 • 3:51 PM

देवघर। देवघर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर मधुपुर स्थित (HDFC) बैंक में सोमवार को दोपहर करीब 12:45 बजे सात नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने दिनदहाड़े बड़ी डकैती को अंजाम दिया।डकैत बैंक में घुसते ही गार्ड (Guard) को काबू में कर कर्मचारियों व ग्राहकों को बंधक बना लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने सभी को हथियार के बल पर धमकाते हुए कैश और गहनों को समेट लिया। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक करीब 2 से 2.5 करोड़ रुपये की लूट हुई है। विरोध करने पर अपराधियों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की।

बैंक कर्मियों को लॉक कर फरार

डकैती के बाद सभी बैंक कर्मियों और ग्राहकों को अंदर ही बंद कर डकैत मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ताला खोलकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

एसपी पहुंचे मधुपुर, नाकेबंदी तेज

घटना की गंभीरता को देखते हुए देवघर एसपी सौरभ खुद बैंक पहुंचे और प्रबंधक से पूछताछ की। पुलिस मुख्यालय लगातार अपडेट ले रहा है। डकैतों को पकड़ने के लिए देवघर के साथ-साथ जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो (Bokaro) और आसपास के जिलों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

सीमा क्षेत्रों तक अलर्ट

पुलिस ने बिहार और बंगाल की सीमा तक नाकेबंदी कर दी है। जगह-जगह वाहनों की सघन जांच हो रही है। फिलहाल लूटी गई राशि और आभूषणों का सटीक ब्योरा बैंक प्रबंधन जुटा रहा है।

Read More :

# Bokaro News # Deoghar news # Dhanbad news # Guard News # Jharkhand news # Police news #Breaking News in Hindi #HDFC News #Hindi News #Latest news