Jharkhand: अब रविवार को भी जाना होगा स्कूल, इस राज्य में सरकार ने लिया फैसला

By digital | Updated: May 7, 2025 • 10:18 AM

झारखंड में इस बार 22 मई से 4 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। अगर प्रदेश में छुट्टियां आगे बढ़ाई जाती हैं, तो स्कूल रविवार या किसी अवकास वाले दिन छात्रों को पढ़ाएंगे

आदिवासी बहुल राज्य झारखंड में स्कूलों की छुट्टियों का केलेंडर जाारी किया गया है। 22 मई से 4 जून तक प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी रहेगी। पूरे साल में 62 दिनों की छुट्टी रहेगी। अगर ऐसी कोई विशेष परिस्थिति आती है, जिसमें छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया जाता है, तो छात्रों की पढ़ाई की भरपाई रविवार या किसी अन्य छुट्टी वाले दिन स्कूल खोलकर की जाएगी।

शिक्षा सचिव ने इसे लेकर चिठ्ठी जारी करते हुए निर्देश दिया है। शिक्षा सचिव की ओर से जारी निर्देश के में ये भी स्प्ष्ट किया है कि जो राष्ट्रिय त्योहार हैं, जैसे सवतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस। इन त्योहारत्योहारों पर सभी स्कूलों में ध्वजारोहण और कार्यक्रम होने चाहिए। ये अनिवार्य है।

प्रदेश में रविवार को खुलेंगे स्कूल

इसके अलावा शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अगर किसी वजह से स्कूलों में ज्यादा छुट्टियां दी जाती हैं, तो रविवार या अन्य छुट्टी वाले दिन स्कूल खोला जाएगा और छात्रों को पढ़ाकर उनकी पढ़ाई की भरपाई की जाएगी। बता दें कि हर साल जब प्रदेश में गर्मी बढ़ती है, तो उपायुक्त के आदेश पर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी जाती हैं।

इस साल प्रदेश में 22 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी और 4 जून को खत्म होगी। इसके अलावा अगर प्रदेश में छुट्टियां आगे बढ़ाई जाती हैं, तो स्कूल रविवार या किसी अवकास वाले दिन छात्रों को पढ़ाएंगे, ताकि छात्रों की पढ़ाई की भरपाई हो सके।

Read: More: ‘3 Idiots’ के स्कूल को मिली सीबीएसई मान्यता, नई शुरुआत

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi Jharkhand latestnews trendingnews