MP : सोनम, राज और अन्य आरोपितों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

By Anuj Kumar | Updated: August 3, 2025 • 9:23 AM

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) में आरोपित पत्नी सोनम उसके प्रेमी राज कुशवाहा सुपारी किलर विशाल चौहान आकाश और आनंद की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई है। शासकीय अधिवक्ता तुषार चंदा ने बताया कि मेघालय के शिलांग कोर्ट में सभी की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई। कोर्ट ने आरोपितों को पिछली बार भी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था।

इंदौर। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपित पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा, सुपारी किलर विशाल चौहान, आकाश और आनंद की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई है।

कोर्ट ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था

शासकीय अधिवक्ता तुषार चंदा ने बताया कि मेघालय के शिलांग कोर्ट (Shilong Court) में सभी की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई। कोर्ट ने आरोपितों को पिछली बार भी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। यह समयावधि खत्म हो रही थी। सोनम, राज व विशाल की 14 दिन की न्यायिक हिरासत एक अगस्त से और आकाश व आनंद कुर्मी की न्यायिक हिरासत (judicial custody) 31 जुलाई से बढ़ाई गई है। गौरतलब है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपितों को गिरफ्तार किए करीब 50 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं।

साक्ष्यों की फोरेंसिंग लैब की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार

इस मामले में मेघालय पुलिस द्वारा घटनास्थल से बरामद सोनम की जैकेट, हथियार व आकाश की शर्ट सहित अन्य साक्ष्यों की फोरेंसिंग लैब की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। संभावना है कि मेघालय पुलिस आगामी एक माह के अंदर इस केस की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर सकती है

राजा और सोनम की कहानी क्या है?

सोनम रघुवंशी पर आरोप है कि उसने कुशवाह और तीन सुपारी हत्यारों की मदद से अपने पति की हनीमून के दौरान हत्या करवा दी , इस मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

राज रघुवंशी कौन है?

मेघालय की एक अदालत ने सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज सिंह कुशवाहा को दो दिन की और पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दोनों पर 23 मई को मेघालय के सोहरा में एक झरने के पास सोनम के पति, मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है।

Read more : स्कूलों की फीस तय कर सकती है राज्य सरकार

# Breaking News in hindi # Hindi news # Latest news #judicial custody news #Mp news #Raja Raghuvanshi murder case news #Shilong Court news