केदारनाथ रूट पर फैला ये खतरनाक वायरस, अलर्ट मोड पर धामी सरकार

केदारनाथ

उत्तराखंड में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा से ठीक पहले एक चिंताजनक खबर सामने आई है. रुद्रप्रयाग में 12 घोड़ों और खच्चरों में इक्वाइन इन्फ्लुएंजा वायरस पाया गया है. यह संक्रामक वायरस है और इसकी वजह से सरकार ने सभी घोड़ों और खच्चरों की जांच के आदेश दिए हैं.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. यात्रा शुरू होने से ठीक पहले एक बड़ी और टेंशन भरी खबर आई है. यह खबर यात्रा में शामिल होने वाले घोड़े और खच्चरों की बीमारी से संबंधित है. यात्रा रूट पर चलने वाले 12 घोड़े और खच्चरों में खतरनाक वायरस एक्वाईन इन्फ्लुएंजा वायरस की पुष्टि हुई है; मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. बुधवार को ही राज्य के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस संबंध में सचिवालय में बैठक की.

उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी यात्रा में इस वायरस से ग्रसित घोड़े या खच्चर शामिल नहीं होने चाहिए. इसके लिए उन्होंने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले घोड़े और खच्चरों की ठीक से स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यात्रा रूट पर एक भी घोड़ा या खच्चर इस वायरस से ग्रसित पाया गया तो इसका खामियाजा संबंधित अधिकारियों को भुगतना होगा. इसलिए कोई भी अधिकारी इसे हल्के में ना ले और व्यक्ति रूप से पहल करते हुए सभी घोड़े एवं खच्चरों की जांच कराई जाए.

12 घोड़ों में मिला खतरनाक वायरस

बैठक के बाद मंत्री ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा कि अभी केवल रुद्रप्रयाग में ही 12 अश्ववंशीय पशुओं में यह वायरस मिला है, लेकिन सरकार ने यात्रा रूट पर चलने वाले सभी घोड़े एवं खच्चरों की जांच के आदेश दिए हैं. यही नहीं, आसपास के इलाकों से आने वाले घोड़ों की भी जांच के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल जिन पशुओं में यह वायरस मिला है, उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह संक्रामक वायरस है और इसे रोकने के लिए रुद्र प्रयाग में दो क्वारंटीन सेंटर बनाए जा रहे हैं. इसमें एक सेंटर फाटा में बनेगा. वहीं दूसरा कोटमा में बनाया जाएगा.

उत्तराखंड मेंचारों धामों के कपाट खुलनेकी तारीख घोषित हो चुकी है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुल जाएंगे. इसी प्रकार बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को और केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे. इसी प्रकार श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *