Bollywood : सलमान खान को लेकर काजोल ने कही यह बात

By Kshama Singh | Updated: June 18, 2025 • 11:21 AM

काजोल ने सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के बारे में की बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसेज में से एक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री के तमाम बड़े एक्टर्स के साथ काम कर अपनी परफॉरमेंस से इम्प्रेस किया है। अब एक्ट्रेस माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म मां में नजर आने वाली हैं। फिल्म को प्रोमोट करने के दौरान एक्ट्रेस ने सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के बारे में बात की। एक्ट्रेस इंडस्ट्री के इन तीनों खान के साथ काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान खान की स्टार पावर और औरा किसी दूसरे एक्टर से मैच नहीं किया जा सकता।

सलमान को काजोल ने बताया सबसे बड़ा स्टार

हाल में Galatta India को दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने शाहरुख खान और आमिर खान को प्रोफेशनल और जुनूनी एक्टर्स बताया। एक्ट्रेस ने कहा ये एक्टर्स अपने काम के प्रति समर्पित हैं और इसे गंभीरता से लेते हैं। लेकिन सलमान खान स्टारडम अलग ही है। काजोल कहती हैं। ‘सलमान तो सलमान खान हैं। आप इस बात पर बहस नहीं कर सकते। वह इतने सालों से एक जैसे ही बने हुए हैं और यह अपने आप में विश्वास से परे बात है। यहां तक ​​कि आमिर ने भी एक बार कहा था, ‘सलमान सच में मुझसे बड़े स्टार हैं, क्योंकि उनकी फिल्म चाहे कैसा भी परफॉर्म करे, वह 100 करोड़ रुपये पार कर ही जाती है। और उनके फैंस उन्हें पागलों की तरह चाहते करते हैं।”

कोई छू भी नहीं सकता सलमान का स्टारडम

काजोल को जब बताया गया कि अक्षय कुमार की भी 18 फिल्में 100 करोड़ पार की है, जितनी सलमान की हैं। इस पर काजोल ने कहा, ‘वाह, ये तो शानदार है। लेकिन जब हम प्योर स्टार पावर की बात करते हैं, तो सलमान को कोई छू भी नहीं सकता, अक्षय भी इस बात से सहमत होंगे।’ बता दें, काजोल और सलमान खान ने ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘कुछ कुछ होता है’ में साथ काम किया था। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त थी। काजोल बिग बॉस के मंच पर सलमान के साथ देखी गई हैं।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Aamir Khan Ajay Devgn Bollywood breakingnews Kajol latestnews Salman Khan shahrukh khan trendingnews