Bollywood : काजोल ने पैपराजी के व्यवहार को लेकर कही यह बात

By Kshama Singh | Updated: June 12, 2025 • 7:19 PM

माइथोलॉजिकल फिल्म मां को लेकर चर्चा में हैं काजोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों माइथोलॉजिकल फिल्म मां को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पति अजय देवगन द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में काजोल एक प्रोटेक्टिव मां की भूमिका में हैं, जो अपनी बेटी को भूत बाधा से बचाने के लिए संघर्ष करती है। इसी मूवी को लेकर काजोल के फैंस काफी एक्सिडेड हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार एक्ट्रेस को इस तरह के रोल में नजर आएंगी। इसी बीच काजोल ने पैपराजी के व्यवहार को ‘अजीब और थोड़ा अपमानजनक’ कहा। आइए जानते हैं आखिर किस वजह से काजोल पैप्स से नाराज हैं।

इंटरव्यू में बोलीं काजोल – मुझे थोड़ा अपमानजनक लगता है

Kajol ने बॉलीवुड हंगामा को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान Kajol ने कहा, ‘मैं पैपराजी संस्कृति को लेकर थोड़ी सचेत रहती हूं। मुझे लगता है कि कुछ ऐसी जगहें हैं जहां उन्हें नहीं होना चाहिए। जैसे मुझे यह बहुत अजीब लगता है जब वे किसी के अंतिम संस्कार में अभिनेताओं के पीछे भागते हैं और तस्वीरें मांगते हैं। मुझे यह अजीब और थोड़ा अपमानजनक लगता है। मुझे यह अजीब लगता है कि आप लंच के लिए भी नहीं जा सकते।’

मुझे यह परेशान करने वाली बात लगती है : काजोल

Kajol ने आगे कहा, ‘पैपराजी जुहू से बांद्रा तक कई किलोमीटर तक आपका पीछा करते हैं, यह देखने के लिए कि मैं कहां जा रही हूं और किस इमारत में जा रही हूं। मुझे यह परेशान करने वाला लगता है। अगर मैं एक सामान्य व्यक्ति होती, तो क्या आप ऐसा करते? क्या मैं आपको पुलिस के पास नहीं ले जाती और कहती कि यह व्यक्ति मेरा पीछा कर रहा है? अब मुझे पुलिस को क्या बताना चाहिए?’

जानिए कब रिलीज होगी मां

काजोल की हॉरर फिल्म मां देवगन फिल्म्स के बैनर तले उनके पति अजय देवगन ने प्रोड्यूस की है। इसे साल 2024 की हिट फिल्म शैतान के निर्माताओं बनाया गया है, जिसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख लीड रोल में थे। मां के कास्ट की बात करें तो इसमें काजोल के अलावा रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सुरज्य शिखा दास, यानीया भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा भी हैं। ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Bollywood breakingnews Kajol latestnews trendingnews