Bollywood : काजोल ने हरी साड़ी में दिखाईं दिलकश अदाएं, दीवाने हुए लोग

By Anuj Kumar | Updated: June 22, 2025 • 9:58 AM

बॉलीवुड (Bollywood) की हसीन एक्ट्रेस काजोल (Kajol )90 के दशक से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों और वीडियों को भी शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने हरे रंग की साड़ी पहने अपने लुक को शेयर किया है। 

90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस काजोल अपने बेबाक अंदाज से सभी का दिल खुश कर देती हैं। अक्सर इंटरव्यूज में भी वह अपने दिल की बात को खुल कर कहती हैं। फैशन के मामले में भी एक्ट्रेस आगे रहती हैं। वैसे तो वह हर तरह के कपड़ों में दिखाई देती हैं लेकिन उनके साड़ी लुक काफी खास होते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने हरे रंग की साड़ी में अपने लुक को शेयर किया है। इस साड़ी में उनका बोल्ड-क्लासी अंदाज देखने लायक है। यहां देखिए अदाकारा ने कैसे स्टाइल की सोबर साड़ी-

कैसी है साड़ी

काजोल ने इस फोटो में जिस साड़ी को पहना है वह दिखने में सिंपल और सोबर है। लेकिन एक्ट्रेस की स्टाइलिंग की वजह से इस प्लेन साड़ी में भी क्लासी लुक मिल रहा है। इस लुक में काजोल ने प्लेन डार्क ग्रीन कलर की साड़ी को पहना था। इस साड़ी में उन्हें राधिका मेहरा ने स्टाइल किया है।\

बहुत सुंदर तरीके से पहनी साड़ी

एक्ट्रेस ने साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से ही कैरी किया। जिसमें उन्होंने साड़ी के पल्लू को प्लीट्स बनवाकर पिन किया। यही वजह थी की साड़ी पर लगे बॉर्डर पर लगे छोटे बीट्स उभर कर दिख रहे थे।
ब्लाउज डिजाइन की वजह से साड़ी दिखी खास
एक्ट्रेस ने इस सिंपल साड़ी के साथ काफी सुंदर ब्लाउज को कैरी किया, जिसकी वजह से लुक काफीहद तक इंहेंस हो गया। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ फ्रंट से डीप वी नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइन तो कैरी किया था। जिसे फुल स्लीव्स के साथ बनाया गया था। इसके अलावा ब्लाउज के बैक पर भी ओवल कट डिजाइन था। ब्लाउज के नेक और स्लीव्स पर बीट्स लगे थे। आप भी प्लेन साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज को सिलवा सकती हैं।


नो जूलरी, बोल्ड मेकअप ने दिया क्लासी लुक

इस प्लेन साड़ी के साथ काजोल ने न के बराबर जूलरी को कैरी किया था। जिसमें स्टाइलिश ईयर कफ और रिंग्स शामिल थे। अपने लुक को क्लासी टच देने के लिए उन्होंने बोल्ड मेकअप किया। जिसमें आंखों पर ज्यादा फोकस किया था। वहीं बालों को पोनीटेल में बांधा था।

Read more : Pahalgam: हमले के हत्यारों के खात्मे तक ऑपरेशन सिंदूर जारी रहे : ओवैसी

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Manoranjan bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews