Interview : काजोल ने बताया नहीं करना चाहती थी वो फिल्म लेकिन…

By Ankit Jaiswal | Updated: July 6, 2025 • 11:09 PM

पूजा भट्ट ने काजोल को मनाया

काजोल (Kajol) ने अपने करियर में कई बेहतरीन रोल किए हैं। उनकी परफॉर्मेंस को फैंस ने हमेशा पसंद किया है लेकिन उनकी एक फिल्म है जो उनकी बेस्ट फिल्म में से एक है। इस फिल्म को तनुजा चंद्रा (Tanuja Chandra) ने डायरेक्ट किया था और काजोल ने डबल रोल किए थे 2 बहन के। एक बहन का रेप हो जाता है और वह मर जाती है तो वहीं दूसरी बहन बदला लेती है अपनी बहन के रेपिस्ट से। अब काजोल ने बताया कि वह इस फिल्म को करना नहीं चाहती थीं, लेकिन फिर ऐसे पूजा भट्ट ने उन्हें मनाया।

क्यों मना कर रही थीं फिल्म के लिए

काजोल ने लल्लनटॉप से बात करते हुए कहा, ‘वो काफी मुश्किल रोल था। मैंने फिल्म करने से मना कर दिया था। पूजा भट्ट ने मुझे फिल्म के लिए अप्रोच किया क्योंकि वह इसे प्रोड्यूस कर रही थीं। वह चाहती थीं कि मैं फिल्म करूं। मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई। आइडिया काफी अच्छा था, लेकिन मैं स्क्रीन पर रेप सीन नहीं कर सकती थी क्योंकि एक एक्टर होने के नाते आप हर सीन को उसी इमोशन के साथ करते हैं। लेकिन मैं इस रोल को नहीं करना चाहती थी।’

क्यों हां किया रोल के लिए

काजोल ने आगे कहा, ‘फिल्म की डायरेक्टर तनुजा और पूजा ने भी मुझे समझाया। उन्होंने कहा इसकी चिंता मत करो। हम औरतें हैं और हम समझते हैं सब और सब देख लेंगे। हम बॉडी डबल का इस्तेमाल करेंगे, ये करेंगे, वो करेंगे जिससे तुम अनकम्फ्रेटबल नहीं होगी तो बस ऐसे दुश्मन की।’ बता दें कि इसी साल काजोल की फिल्म कुछ-कुछ होता है रिलीज हुई थी जो ब्लॉकबस्टर थी। दोनों फिल्में काफी अलग थीं, लेकिन दोनों में ही काजोल की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया।

काजोल की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म मां रिलीज हुई है जिसे मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। इसके बाद अब उनकी फिल्म सरजमीं रिलीज होगी।

Read Also : Entertainment : काजोल ने अजय देवगन के बारे में कही यह बात

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Ajay Devgn Bollywood breakingnews Entertainment Kajol Kajol and Ajay Devgn latestnews trendingnews