The Kapil Sharma Show Season 3: ओटीटी पर हंसी का धमाका

By digital | Updated: June 10, 2025 • 5:26 PM

The Kapil Sharma Show Season 3: इंडियन कॉमेडी का बेताज बादशाह कपिल शर्मा अपने नए सीजन के साथ लौट रहे हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन 21 जून 2025 से हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। इस बार शो का फॉर्मेट और भी मजेदार और बड़ा होने जा रहा है।

BTS तस्वीरों में नजर आए सितारे

नेटफ्लिक्स इंडिया ने हाल ही में शो के BTS फोटोज शेयर किए हैं, जिनमें सलमान खान गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं। साथ ही, नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी ने प्रशंसक को सरप्राइज कर दिया है। शो की टीम में कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह नजर आएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Serap Varol (@serap.varol.20)

सुपरफैन्स को मिलेगा स्टेज पर आने का मौका

The Kapil Sharma Show Season 3: इस सीजन की विशेष बात यह है कि अब केवल सेलेब्स ही नहीं, बल्कि कॉमन सुपरफैन्स भी मंच पर नजर आएंगे। अगर आपके पास कोई खास टैलेंट है या आप कपिल शर्मा टीम के फैन हैं, तो आपको स्टेज पर आने का अवसर मिल सकता है।

सिर्फ हंसी ही नहीं, मिलेगा इंस्पिरेशन भी

शो इस बार केवल जोक्स तक सीमित नहीं रहेगा। अब बातचीत होगी जिंदगी, करियर, रिश्तों और प्रेरणा से जुड़ी। यानी हंसी के साथ इमोशंस का तड़का भी मिलेगा।

अन्य पढ़ें: Housefull 5 vs Thug Life: चार दिनों में अक्षय कुमार के दल ने लगाई सेंचुरी
अन्य पढ़ें: Farah Khan Opens The Secret: हीरोइन सेट पर गिरे, तो सिनेमा होगी हिट!

#ComedyShow #Google News in Hindi #Hindi News Paper #KapilSharma #KapilSharmaShow #KrushnaAbhishek #NetflixIndia #SidhuIsBack #SunilGroverReturns