Bollywood : करीना ने रिफ्यूजी की शूटिंग की कुछ यादगार तस्वीरें कीं शेयर

By Anuj Kumar | Updated: July 5, 2025 • 1:14 PM

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सोशल मीडिया पर रिफ्यूजी की शूटिंग के दौरान की कुछ यादगार तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह अपने पहले को-एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachhan) के साथ नजर आ रही हैं। कुछ तस्वीरों में वह अकेली भी दिख रही हैं। करीना ने अपने फिल्मी करियर के 25 साल पूरे कर लिए हैं और इस खास मौके पर उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी के पुराने दिनों को याद किया।

इन तस्वीरों को साझा करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, “25 साल और हमेशा के लिए…”। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के निर्देशक जे.पी. दत्ता, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर को टैग करते हुए अपना आभार जताया।

करीना कपूर ने साल 2000 में रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था

करीना कपूर ने साल 2000 में रिफ्यूजी से बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखा था। इस फिल्म का निर्देशन जे.पी. दत्ता ने किया था और इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी। फिल्म 30 जून 2000 को रिलीज हुई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई थी, लेकिन इस फिल्म से करीना और अभिषेक बच्चन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

रिफ्यूजी में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर जैसे मंझे हुए कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। अपने करियर के शुरुआती दौर में करीना को असली पहचान 2001 में आई करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कभी खुशी कभी ग़म से मिली। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं।

करीना को 2024 में रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था

करीना की कुछ चर्चित और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में जब वी मेट, युवा, गोलमाल रिटर्न्स, 3 इडियट्स, गोलमाल 3, बॉडीगार्ड, सिंघम रिटर्न्स, बजरंगी भाईजान, तख्त और गुड न्यूज शामिल हैं। उन्होंने अलग-अलग शैलियों में शानदार भूमिकाएं निभाकर खुद को एक बेहतरीन और बहुमुखी अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया है। करीना कपूर को आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था। फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म दायरा को लेकर चर्चाओं में हैं।

यह एक मनोरंजक क्राइम-ड्रामा फिल्म है जो समाज में अपराध, सजा और न्याय के संघर्ष को पर्दे पर दिखाने वाली है। फिल्म में करीना के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दायरा की कहानी यश, सीमा और मेघना गुलजार ने मिलकर लिखी है और इसका निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं।

Read more : 6 माह में 6 बार ट्रंप ने घुमाया पुतिन को फोन, जंग फिर भी नहीं हुई खत्म

# # Kareena Kapoor news # Bollywood news # Manoranjan # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews