Kargil: के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने उठाया था ये कदम, कांग्रेस ने पहलगाम पर की वैसी मांग

By digital | Updated: May 13, 2025 • 11:15 AM

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच विपक्ष सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है। कांग्रेस ने 1999 के कारगिल युद्ध के बाद बनी समीक्षा समिति का उदाहरण देते हुए ऐसी ही समिति के गठन की मांग की है।

पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। हालांकि दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुका है और बॉर्डर पर शांति है। सीजफायर होने के बाद से विपक्ष लगातार सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 1999 के कारगिल युद्ध के बाद गठित की कई पुनरावलोकन समिति का जिक्र किया है और इस तरह की समिति को दोबारा गठित करने की मांग उठाई है।

जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कारगिल युद्ध समाप्त होने के ठीक तीन दिन बाद वाजपेयी सरकार ने 29 जुलाई 1999 को कारगिल पुनरावलोकन समिति गठित की थी। रिपोर्ट 23 फरवरी 2000 को संसद में प्रस्तुत की गई थी, हालांकि इसके कुछ हिस्सों को अब भी गोपनीय रखा गया और ऐसा होना भी चाहिए। इस समिति के अध्यक्ष थे भारत के सामरिक मामलों के विशेषज्ञ के। सुब्रमण्यम, जिनके पुत्र वर्तमान में भारत के विदेश मंत्री हैं।’

खरगे ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र

यही नहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पीएम मोदी को संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए पत्र लिख चुके हैं। उन्होंने बताया था कि प्रधानमंत्री को मेरा पत्र जिसमें पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर, वाशिंगटन डीसी और बाद में भारत-पाकिस्तान सरकारों द्वारा की गई युद्ध विराम घोषणाओं पर चर्चा करने के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया गया है। खरगे ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। सत्र में हम सभी चर्चा करें कि अभी भारत-पाकिस्तान के बीच क्या स्थिति है और क्या चल रहा है। इसी के साथ इस बारे में भी चर्चा हो कि जनता की सुरक्षा के लिए हम क्या कर रहे हैं?’

Read: More: PM Modi को पोस्ट को लेकर विपक्षी दल (कांग्रेस)पर हमलावर हुई BJP

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Kargil bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews