Karisma Kapoor Govinda Film: करिश्मा कपूर से करवाया ऐसा डांस

By digital@vaartha.com | Updated: March 25, 2025 • 10:31 AM

साल1995 में गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ आई थी. इसमें दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया. बहुत कम लोगों को पता होगा कि ‘गोरिया चुरा ना मेरा जिया’ गाने की शूटिंग के दौरान करिश्मा को चोट लग गई थी.

नई दिल्ली. गोविंदा के साथ करिश्मा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री हिट रही है. दोनों ने कई फिल्मों में काम किया और कमाल की बात है कि लगभग सभी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाब साबित हुईं.

हाल ही में बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बताया कि ‘गोरिया चुरा न मेरा जिया’ गाने की शूटिंग के दौरान करिश्मा कपूर को चोट लग गई थी और पीछे की वजह कोई नहीं, बल्कि उनकी मां बबिता थीं. उन्होंने पूरा किस्सा बताया.

करिश्मा कपूर के घुटनों में चोट लग गई थी

गणेश आचार्य ने कहा, ‘उसने (बबीता) कहा कि वो करेगी, क्यों नहीं करेगी? आप करके दिखाओ, करवाओ। अब मैं उससे इतना डर ​​गया था कि मैंने असिस्टेंट से करवा लिया और बेचारी करिश्मा कुछ बोल नहीं पाई.

‘उन्होंने शॉर्ट पैंट पहनकर ये स्टेप्स किए और उनके घुटनों पर चोट लग गई, क्योंकि गोविंदा जी ने पैंट के अंदर घुटने के पैड पहने हुए थे, जबकि करिश्मा ने ऐसा नहीं किया था।’

#Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews Film Hindi Movie Karishma Kapu latestnews Movie trendingnews