Kashmir: के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 3 को किया ढेर

By digital | Updated: May 13, 2025 • 11:27 AM

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। शाम पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि के बाद शोपियां में एक मुठभेड़ हुई,

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे इलाके में फोर्स की तैनाती है। इसके साथ ही कई जगहों पर अभी भी सर्च ऑपरेशन के साथ ही कई अन्य ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। शाम पाकिस्तान के ड्रोन दिखाई देने के बाद अब जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों एनकाउंटर को अंजाम दिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार 2 से 3 आतंकियों को सेना ने घेर लिया है। फिलहाल इनको पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इस ऑपरेशन में एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर भी है। यहां भीषण गोलीबारी जारी है।

सीजफायर के बाद आतंकियों पर एक्शन

सीजफायर के बाद भारतीय सेना ने साफ कर दिया कि हमारा निशाना केवल आतंकवादी ही हैं, उनका खात्मा जरूरी है। यही कारण है कि भारतीय सेना की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। इस ऑपरेशन में सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।

बता दें की सेना की तरफ से पिछले कई दिनों से आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बड़ी सफलता मिली है।

Read: More : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 13 दिनों से जारी चरमपंथ विरोधी अभियान में अब तक क्या-क्या हुआ? क्यों लग रहा है इतना वक़्त?

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Jammu and Kashmir bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews