सरकार ने उठाया अहम कदम – डर को खत्म करने का रोडमैप तैयार
- केंद्र और जम्मू-कश्मीर (Kashmir) सरकार ने पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने और यात्रियों के मन से असुरक्षा की भावना को दूर करने के लिए विशेष योजना बनाई है। अब टूरिस्ट को मिलेगा सुरक्षित और सुखद अनुभव।
- सुरक्षा बलों की तैनाती, स्मार्ट निगरानी सिस्टम और टूरिस्ट हॉटस्पॉट्स पर विशेष फोकस अब टूरिस्ट की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।
पहलगाम हमले के बाद घाटी में पर्यटकों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है. जहां पहलगाम में अप्रैल में 18,000 से ज्यादा पर्यटक आए तो वहीं जून में ये संख्या गिरकर करीब 3,000 रह गई. जिससे वहां के पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में सरकार की कोशिश है कि लोगों का डर दूर कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया जाए।
जम्मू-कश्मीर Kashmir के पहलगाम में हुई आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर दिया था. आतंकियों की इस कायराना हरकत ने पर्यटकों के मन में दहशत पैदा कर दी है जिससे वहां के पर्यटन पर असर पड़ रहा है. ऐसे में पर्यटकों के मन से डर दूर करने और सुरक्षा को लेकर उनको भरोसा देने के लिए केंद्र सरकार ने रोडमैप तैयार किया है।
जम्मू-कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र में भरोसे को पुनर्जीवित करने के लिए केंद्र सरकार पहलगाम में दो दिवसीय बैठक करेगी. ये उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक अगले महीने 7 और 8 जुलाई को होगी. संस्कृति मंत्रालय की अगुवाई में होने वाली इस बैठक में सभी राज्यों के पर्यटन सचिव बैठक में हिस्सा लेंगे।
पर्यटकों की संख्या में तेजी से गिरावट
दरअसल पहलगाम हमले के बाद घाटी में पर्यटकों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है. जहां पहलगाम में अप्रैल में 18,000 से ज्यादा पर्यटक आए तो वहीं जून में ये संख्या गिरकर करीब 3,000 रह गई. जिससे वहां के पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में सरकार की कोशिश है कि लोगों का डर दूर कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया जाए. हाल ही में पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत ने भी जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था , ताकि केंद्र शासित प्रदेश में विश्वास और सुरक्षा बहाली करने के केंद्र की कोशिशों का संकेत दिया जा सके।
प्रतिष्ठित पर्यटन स्थल बनाने का प्रस्ताव
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में राज्य सरकारों की तरफ से अपने अपने राज्यों में एक-एक वैश्विक स्तर के प्रतिष्ठित पर्यटन स्थल बनाने के लिए प्रस्ताव पेश किया जाएगा. वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार भी छह महीने के भीतर पहलगाम हमले के पीड़ितों की याद में एक स्मारक बनाने की भी तैयारी में है।
पहलगाम में अभी होटलों के 10,000 से ज्यादा रूम है. यहां और होटल बनाकर करीब 5000 और रूम जोड़े जा रहे हैं. साथ ही जम्मू कश्मीर में पर्यटन के 6 नए डेस्टिनेशन की भी पहचान की गई है जिसे विकसित किया जाएगा, इसके लिए DPR तैयार किया जा रहा है।