महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने घोषणा की है कि ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।भैरवनाथ पूजा 27 अप्रैल को की जाएगी। वहीं बाबा केदार की पंचमुखी डोली 28 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होगी।
पंचांग गणना के आधार पर खुलते हैं केदारनाथ के कपाट
मंदिर समिति की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मंदिरके कपाट खुलने की तिथि पंचांग गणना के आधार पर धार्मिक आचार्यों एवं वेदपाठियों द्वारा तय की गई।
केदारनाथ धाम के विधायक रहे उपस्थित
इस अवसर पर केदारनाथ धाम के रावल भीमशंकर लिंग, स्थानीय विधायक आशा नौटियाल, दायित्वधारी चंडी प्रसाद भट्ट, बीकेटीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, पंचगई समिति के अधिकारी तथा सैकड़ों श्रद्धालु ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में उपस्थित रहे।महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को भव्य रूप से पुष्पों से सजाया गया, जहां भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन हेतु मंदिर पहुंचे। भोलेनाथ के भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ और प्रसाद वितरण किया गया।