India’s Strict Warning: ‘जल, थल और वायु से परेशान पाकिस्तान’

By digital | Updated: May 10, 2025 • 11:16 AM

केशव प्रसाद मौर्य: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स‘ पर लिखा,
“पाकिस्तान परेशान हो गया है। जल, थल और आकाश- सबसे परेशान पाकिस्तान! जय हिंद!”

उनके इस बयान से यह साफ है कि हिंदुस्तान किसी भी स्थिति में पीछे हटने को मुस्तैद नहीं है। वहीं फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने भी भारतीय सेना का समर्थन करते हुए लिखा,
“भारतीय सेना ज़िंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत!”

भारतीय सेना का जवाब: अमृतसर में पाक ड्रोन नष्ट

शनिवार सवेरा अमृतसर की खासा छावनी में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना के मुताबिक,
“सवेरा करीब 5 बजे हथियारों से लैस कई पाकिस्तानी ड्रोन भारत की सीमा में प्रवेश करे, जिन्हें हमारी वायु रक्षा इकाई ने तुरंत नष्ट कर दिया।”

सेना ने स्पष्ट कहा कि हिंदुस्तान की संप्रभुता से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे हर कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

राजौरी में पाक गोलाबारी, अधिकारी समेत 5 की मौत

इसी बीच जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ और जम्मू जिलों में शनिवार तड़के पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में 5 लोगों की मृत्यु हो गई, जिनमें राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा भी भागीदार थे।

उनके आवास पर पाकिस्तानी गोला गिरने से वह और उनके स्टाफ के दो सदस्य गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए थे। बाद में चिकित्सा के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा,
“हमने एक निष्ठावान अधिकारी को खो दिया है। उन्होंने कल ही उपमुख्यमंत्री के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की थी।”

अन्य पढ़ें: राफेल विवाद पर कांग्रेस नेता अजय राय ने फिर दोहराई बात
अन्य पढ़ें: Maharashtra-अबू सलेम की रिहाई पर महाराष्ट्र गवर्नमेंट का जवाब, निर्णय फौरन

# Paper Hindi News #AmritsarNews #BharatPakistanNews #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianArmy #IndiaPakistanTension #KeshavMaurya #PakDrone #RajouriAttack