Ahmedabad : खुशबू बेटा, गोइंग टू लंदन… बेटी के साथ पिता की आखिरी फोटो… जानिए क्या है कहानी

By Kshama Singh | Updated: June 14, 2025 • 3:41 PM

एयरपोर्ट पर खिंचवाई गई फोटो को स्टेटस लगाया था पिता ने

अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को हुए प्लेन क्रैश में फरीदाबाद में मिठाई की दुकान करने वाले कारोबारी पिता मदन सिंह की बड़ी बेटी डॉ. खुशबू राजपुरोहित की भी मौत हो गई। बेटी को विदा करने के बाद मदन सिंह ने एयरपोर्ट पर खिंचवाई गई फोटो को स्टेटस लगाया था और लिखा था खुशबू बेटा, गोइंग टू लंदन। इस घटना के बाद फरीदाबाद जिले में शोक की लहर है। डॉ. खुशबू पहली बार फ्लाइट में सफर करके अपने पति के पास जा रही थीं लेकिन उनको क्या पता था कि वह उनकी आखिरी फ्लाइट होगी।

30 साल से मिठाई की दुकान चलाते हैं पिता मदन सिंह

डॉ. खुशबू के पिता मदन सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से बाड़मेर के अराबा गांव के रहने वाले हैं। वहीं, वह पिछले तीस साल से सेक्टर-22 संजय कॉलोनी स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार की दुकान चला रहे हैं। उनकी बेटी की शादी 18 जनवरी 2025 को जोधपुर के खाराबेरा गांव के डॉ. विपुल राजपुरोहित से हुई थी। जो वर्तमान में लंदन के एक सरकारी अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं। उनकी बेटी का पासपोर्ट करीब 2 दिन पहले बनकर आया था। वह बृहस्पतिवार को अपने पति के पास लंदन जा रही थी। वह खुद अपनी बेटी को एयरपोर्ट पर छोड़ कर आए थे, लेकिन उनको यह नहीं पता था कि वह उनकी बेटी से आखिरी बार मिल रहे हैं।

ब्लैक बॉक्स बरामद, पता चलेगी हादसे की सही वजह

एअर इंडिया की उड़ान एआई 171 के मलबे से उसका ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने बताया कि डिजिटल फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर यानी ब्लैक बॉक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की छत पर मलबे के नीचे दबा मिला। विमान का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर भी बरामद हो गया है। इनकी फोरेंसिक जांच और डाटा के विश्लेषण से हादसे की सही वजह पता चल पाएगी। अहमदाबाद पुलिस ने मामले में दुर्घटना से आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुर्घटनास्थल का दौरा किया और बाद में अहमदाबाद सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। अमेरिका की संघीय एजेंसी, नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी ब्यूरो ने जांच में भारत की मदद के लिए शुक्रवार को एक टीम भेजी है।

ब्रिटेन से एएआईबी की टीम जांच में मदद के लिए आई भारत

वहीं, ब्रिटेन की ओर से भी एएआईबी की टीम जांच में मदद के लिए भारत आई है। पीएम मोदी शुक्रवार सुबह पहले सरदार वल्लभभाई पटेल हवाईअड्डे, फिर सीधे हादसे वाली जगह पर पहुंचे। उन्होंने करीब बीस मिनट बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया, जहां यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने पीएम मोदी को हादसे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पीएम मोदी ने हवाईअड्डे के करीब गुजसेल के दफ्तर में विमानन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां उन्हें हादसे के तकनीकी पहलुओं के बारे में बताया गया।

पीएम मोदी ने डॉक्टरों से घायलों की स्थिति की ली जानकारी

प्रधानमंत्री सिविल अस्पताल भी पहुंचे, जहां उन्होंने विमान के जीवित बचे इकलौते यात्री विश्वास कुमार रमेश से बात की। पीएम मोदी ने घायल हुए हॉस्टल के मेडिकल छात्रों व नागरिकों से भी मुलाकात की। अस्पताल में 25 घायलों का इलाज चल रहा है। पीएम मोदी ने डॉक्टरों से घायलों की स्थिति की जानकारी ली और पुख्ता इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात कर उन्हें भी ढांढ़स बंधाया। गौरतलब है कि लंदन जा रही एअर इंडिया की उड़ान बृहस्पतिवार दोपहर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिर गई थी। इसमें विमान सवार 229 यात्रियों व 12 चालक दल के सदस्यों समेत कुल 265 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी थे।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Ahmedabad breakingnews latestnews trendingnews