किरोड़ी लाल ने कंपनी पर मारा छापा
उदयपुर: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी (Kirodi) लाल मीणा एक बार फिर एक्शन में नजर आए. गुरुवार को किरोड़ी (Kirodi) ने उदयपुर में एक खाद बनाने वाली कंपनी पर छापा मारा. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर ऑर्गेनिक खाद में मिलावट की जानकारी मिली थी. शिकायतों पर कंपनी की 6 माह की सब्सिडी सस्पेंड की गई थी. फिर भी यहां सुधार नहीं हुआ है।
किरोड़ी लाल मीणा अचानक उमरडा स्थित एक फास्फोरस कंपनी पर छापा मारने पहुंचे. इस फैक्ट्री में ऑर्गेनिक (orgenik) खाद बनाया जाता है. जिसमें बड़े स्तर पर मिलावट सामने आई है. मंत्री ने कहा कि ऑर्गेनिक खाद में मिलावट की जानकारी मिली थी. ये लोग ऑर्गेनिक खाद में मिलावट कर बेचते हैं. मई माह में अलग-अलग सैंपल लिए गए थे, जो मानकों पर खरे नहीं उतरे. इनके 8 सैंपल फेल हुए हैं. पहले भी शिकायत मिली थी. केंद्र की टीम भी यहां आकर गई थी. इनकी 6 महीने की सब्सिडी भी सस्पेंड कर दी थी. फिर भी ऐसे लोग सुधर नहीं रहे हैं।
इस दौरान मंत्री ने कहा कि सभी फर्मों को देखेंगे और सभी को कहेंगे कि अपनी क्वालिटी सुधारें. केंद्र सरकार इनको 328 रुपए की सब्सिडी देती है. ये सब्सिडी खा जाते है और घटिया माल बनाकर किसान को लूट रहे हैं. यहां जितनी भी नकली और घटिया माल बनाने वाली कंपनियां हैं, उनके सैंपल लेकर टेस्ट करवाएंगे. मंत्री ने कहा कि ऑर्गेनिक खाद में मिलावट की जानकारी मिली थी. मई महीने में अलग-अलग सैंपल लिए गए थे जो मानकों पर खरे नहीं उतरे. 6 महीने पहले कंपनी की सब्सिडी बंद कर दी गई थी।
मिलावटी खाद के खिलाफ मंत्री का अभियान
कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी मीणा का मिलावटी खाद व नकली बीज के खिलाफ अभियान जारी है. इसी अभियान के तहत गुरुवार को डॉ मीणा उदयपुर पहुंचे और सीधे पटले फॉस्केम पहुंचे. यहां पर मीणा ने यहां पर कृषि विभाग के अधिकारियों से पूर्व में लिए गए सैंपल के बारे में जानकारी ली और कहा कि पूर्व में यहां से मिलावटी खाद होने की शिकायत मिल रही थी.ऐसे में यहां पर पहुंचकर जांच की गई है।