27 जून, 2025 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई थी शेफाली की मौत
‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Actress Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके अचानक निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है। शेफाली की मौत के इतने दिनों बाद भी उनके फैंस यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं एक्ट्रेस अब उनके बीच नहीं हैं। शेफाली का निधन 27 जून, 2025 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई। शेफाली के निधन का सबसे बड़ा सदमा उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) को लगा है। पराग एक पल भी शेफाली को भुला नहीं पा रहे हैं। इसी बीच अब पराग का एक वीडियो सामने आया है, जिससे साफ पता चल रहा है कि वो अपनी पत्नी को खोने के गम से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया वीडियो
दरअसल, शेफाली जरीवाला के निधन के एक महीना होने वाला है। ऐसे में पराग के लिए इस गम से निकल पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। पराग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई इमोशनल होता दिख रहा है। साथ ही यूजर्स उनके डॉग सिम्बा का हाल भी पूछ रहे हैं। पराग ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें शेफाली संग उनकी कई खूबसूरत यादें कैद हैं। इस वीडियो के शुरुआत में शेफाली की मांग भरी हुई तस्वीर नजर आ रही है। वहीं, इस वीडियो में पराग ने शेफाली के साथ बिताए पलों की तस्वीरों की एक पूरी रील शेयर की है।
इस हाल में हैं सिम्बा और पराग
इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही पराग त्यागी ने इमोशन कैप्शन शेयर किया है। पराग ने लिखा, ‘मैं तुम्हें अपनी बाहों में तो नहीं समेट सकता, लेकिन मैं तुम्हें अपने दिल में, अपनी आंखों में समेटे रहता हूं – हर पल, हर मिनट, हर दिन…। यह रील सिर्फ उन सभी प्यारे दोस्तों के लिए है जो सिम्बा और मेरे लिए वाकई चिंतित हैं। वे पूछते रहते हैं कि हम कैसे रह रहे हैं? इसलिए साथ बिताए अपने खूबसूरत पल आप सबके साथ शेयर कर रहा हूं और इसी तरह हम तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं। परी हर जगह है। परी हमारे दिल में, हमारी सांसों में, हमारी आत्मा में, हमारे शरीर की हर कोशिश में है। उसे प्यार करते रहो, उसके लिए प्रार्थना करते रहो। ईश्वर आप सभी का भला करे, परी की तरफ से ढेर सारा प्यार।’ #शेफालीजारीवाला
शेफाली जरीवाला कौन थीं?
लोकप्रियता उन्हें 2002 में आए म्यूजिक वीडियो “कांटा लगा” से मिली, जिससे वे रातों-रात ‘कांटा लगा गर्ल’ बन गईं। इसके बाद उन्होंने फिल्मों, रियलिटी शोज़ जैसे बिग बॉस 13 और नच बलिए में भाग लिया। उनका करियर ग्लैमर, आत्मविश्वास और संघर्ष से भरा रहा।
शेफाली जरीवाला का धर्म कौन सा है?
धर्म को लेकर उन्होंने सार्वजनिक रूप से कोई स्पष्ट वक्तव्य नहीं दिया। वे गुजरात से थीं, इसलिए माना जाता है कि उनका संबंध हिंदू परिवार से था, लेकिन आधिकारिक रूप से उनके धर्म की पुष्टि किसी विश्वसनीय स्रोत द्वारा नहीं की गई है।
शेफाली जरीवाला का निधन कैसे हुआ था?
कार्डियक अरेस्ट उनकी मृत्यु का प्रमुख कारण बताया गया। यह घटना 27 जून 2025 को मुंबई स्थित उनके निवास पर घटी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उपवास, ब्लड प्रेशर में गिरावट और एंटी-एजिंग इंजेक्शन जैसे कारकों की भूमिका भी संभावित मानी जा रही है।
Read Also : Entertainment : पॉकेट मनी के लिए पलक से काम लेती हैं श्वेता तिवारी