16 August : पंचांग से जानिए जन्माष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त

By Surekha Bhosle | Updated: August 15, 2025 • 4:22 PM

चंद्रोदय समय, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त समय

16 August 2025 Panchang: पंचांग (Panchang) अनुसार आज जन्माष्टमी (Janmashtami) का पावन पर्व है। इसके अलावा आज कालाष्टमी भी है। अष्टमी तिथि रात 09:34 तक रहेगी और भरणी नक्षत्र सुबह 06:06 तक रहेगा इसके बाद कृत्तिका लग जाएगा। सूर्य देव कर्क में तो चंद्र देव सुबह 11:43 तक मेष में और उसके बाद वृषभ में गोचर करेंगे। राहुकाल सुबह 09:08 से 10:47 तक रहेगा। चलिए अब जानते हैं आज का पूरा पंचांग जन्माष्टमी के शुभ मुहूर्त के साथ

16 August अगस्त 2025 शुभ मुहूर्त

16 अगस्त 2025 राहुकाल समय

16 अगस्त 2025 जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त

16 अगस्त 2025 जन्माष्टमी चौघड़िया मुहूर्त

पंचांग के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी कब है?

Kab Hai Janmashtami: हिंदू पंचांग के अनुसार, भादो कृष्ण अष्टमी तिथि शुक्रवार, 15 अगस्त को रात 11.49 बजे शुरू होगी और इसका समापन शनिवार, 16 अगस्त को रात 09.34 बजे होगा. उदिया तिथि के चलते श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 16 अगस्त को रखा जाएगा।

कृष्ण जन्म कितने बजे होगा?

कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष में अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र के दिन रात्री के १२ बजे हुआ था । कृष्ण का जन्मदिन जन्माष्टमी के नाम से भारत, नेपाल, अमेरिका सहित विश्वभर में मनाया जाता है। कृष्ण का जन्म मथुरा के कारागार में हुआ था। वे माता देवकी और पिता वासुदेव की ८वीं संतान थे।

अन्य पढ़ें: Janmashtami : इस वर्ष जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी

#AstrologyToday #BreakingNews #HindiNews #HinduFestival #Janmashtami2025 #Kalashtami #KrishnaJanmashtami #LatestNews