कृति सैनन की नई सिनेमा ‘तेरे इश्क में’, सेट से शेयर की तस्वीरें

By digital@vaartha.com | Updated: April 4, 2025 • 12:37 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन शीघ्र ही आनंद एल राय की अगली सिनेमा ‘तेरे इश्क में’ में नजर आने वाली हैं। कृति सैनन ने हाल ही में सिनेमा के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह डायरेक्टर और क्रू मेंबर्स के साथ पोज देती दिख रही हैं।

आनंद एल राय, जिन्होंने 2013 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ बनाई थी, अब एक और रोमांटिक कहानी लेकर आ रहे हैं। इस मूवी में कृति सैनन मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जो बॉलीवुड में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी हैं। बिना किसी बड़े मेल स्टार के भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली कृति अब इस मूवी में साउथ महानायक धनुष के साथ नजर आएंगी।

कृति सैनन उन चुनिंदा हीरोइनों में से एक हैं जो लीड रोल में भी मूवी को हिट कराने का दम रखती हैं। उनके फैंस इस मूवी को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

कृति सैनन की नई सिनेमा ‘तेरे इश्क में’, जल्द होगी रिलीज़

आनंद एल राय द्वारा ठहराया फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर फैंस में जबरदस्त जोश है। बताया जा रहा है कि यह सिनेमा 2013 में आई सुपरहिट सिनेमा ‘रांझणा’ का सीक्वल होगी। पिछली सिनेमा में धनुष और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में थे, लेकिन इस बार लीड रोल में कृति सैनन नजर आएंगी।

सिनेमा की शूटिंग तेजी पर है, और धनुष ने अपने हिस्से की शूटिंग बहुत हद तक पूरी कर ली है। हाल ही में वह दिल्ली विश्वविद्यालय में कुछ सीन फिल्माते सामने आए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब कृति सैनन ने भी सेट से कुछ झलकियां शेयर की हैं।

कृति सैनन ने बॉलीवुड में बिना किसी सिनेमा बैकग्राउंड के अपनी अलग पहचान बनाई है। अपने करियर की शुरुआत 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरोपंति’ से की थी, जो हिट रही। इसके बाद उन्होंने ‘दिलवाले’, ‘मिमी’, ‘क्रू’ और ‘दो पत्ती’ जैसी फिल्मों से अपनी जबरदस्त एक्टिंग का लोहा मनवाया। फिल्म ‘मिमी’ के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।

कृति ने एक इंटरव्यू में अपने कलह के दिनों का चर्चा किया था कि जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था और स्टारकिड्स लगातार सिनेमा कर रहे थे, तो उन्हें मंदा लगता था। लेकिन उन्होंने अपनी परिश्रम से खुद को साबित किया।अब वह जल्द ही ‘तेरे इश्क में’ में दिखाईएंगी। मूवी इसी साल रिलीज हो सकती है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

#Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews delhi Dhanush Film Film Industry Kriti Sanon latestnews Tere Ishk Mein trendingnews