लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकवादी सैफुल्ला मारा गया

By digital | Updated: May 19, 2025 • 3:56 AM


पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक शीर्ष आतंकवादी सैफुल्ला रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले के मटली तालुका में मारा गया।

सैफुल्ला विनोद कुमार, मोहम्मद सलीम, खालिद, वनीयल, वाजिद और सलीम भाई जैसे कई नामों से परिचित था और वह लश्कर के भारत-नेपाल से जुड़े आतंकी नेटवर्क का एक प्रमुख संचालक था। वह मुख्य रूप से नेपाल में लश्कर की गतिविधियों का संचालन करता था, जहाँ वह कैडर की भर्ती, फंडिंग और आतंकियों की भारत में घुसपैठ की जिम्मेदारी निभा रहा था।

बताया जा रहा है कि सैफुल्ला, लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशनल कमांडर अज़म चीमा उर्फ बाबाजी का बेहद करीबी सहयोगी था। वह नेपाल में विनोद कुमार नाम से रहता था और वहाँ की एक महिला नगमा बानो से विवाह भी किया था।

सैफुल्ला कई बड़े आतंकी हमलों में शामिल रहा है, जिनमें 2006 में नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय पर हमला, रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला, और बेंगलुरु स्थित आईआईएससी पर हमले की साजिश शामिल है।

वह इस समय मटली से सक्रिय रूप से आतंकियों की भर्ती और लश्कर के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट का काम कर रहा था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह अब भी संगठन की प्रमुख आतंकी योजनाओं में शामिल था।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi killed Lashkar-e-Taiba pakistan Saifullah