Leela Hotels IPO: 26 मई से खुलेगा इश्यू, जानें डिटेल्स

By digital | Updated: May 24, 2025 • 1:01 PM

Leela Hotels IPO: भारत की प्रमुख लक्ज़री हॉस्पिटैलिटी कंपनी श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड (Leela Hotels की ऑपरेटर) का IPO 26 मई 2025 से ओपन हो रहा है। कंपनी इस मेनबोर्ड इश्यू के जरिए कुल 3500 करोड़ पैसों जुटाने की योजना बना रही है।

कंपनी ने पहले DRHP में 5,000 करोड़ पैसों का लक्ष्य रखा था लेकिन अब इसे घटाकर 3,500 करोड़ कर दिया गया है।

प्राइस बैंड और GMP की स्थिति

Leela Hotels IPO: हिस्सा का प्राइस बैंड 413-435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लीला होटल्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 23 मई तक बढ़कर 15 रुपये प्रति हिस्सा तक पहुंच गया है, जो बाजार में दृढ़ मांग का संकेत देता है।

IPO की संरचना: फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल

इस आईपीओ में:

कुल 8.05 करोड़ शेयरों का इश्यू होगा।

आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल

श्लॉस बैंगलोर ने कहा कि इस आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल:

IPO की टाइमलाइन

इवेंटतारीख
इश्यू ओपन26 मई 2025
इश्यू क्लोज28 मई 2025
शेयर अलॉटमेंट29 मई 2025
लिस्टिंग2 जून 2025 (BSE/NSE)

लॉट साइज और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए जानकारी

कंपनी प्रोफाइल: श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड

ब्रांड्स: The Leela Palace, The Leela Hotels, The Leela Resorts

अन्य पढ़ेंUP:मेरठ पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 24 घंटे में 50 लाख की रंगदारी का खुलासा
अन्य पढ़ें: Pahalgam Attack: जापान में संजय झा का आतंकवाद पर तीखा वार

# Paper Hindi News #GMP #Google News in Hindi #Hindi News Paper #HospitalityStocks #IPOListing #LeelaHotelsIPO #LuxuryHotels #SchlossBangalore #StockMarket #UpcomingIPO