Life in Metro : पंकज की एक्टिंग तो पसंद है, लेकिन इरफान को मिस कर रहे फैंस

By Ankit Jaiswal | Updated: July 5, 2025 • 11:31 PM

लाइफ इन मेट्रो की रिलीज के लगभग 18 साल बाद रिलीज हुई है फिल्म मेट्रो

लाइफ इन मेट्रो (Life in Metro) की रिलीज के लगभग 18 साल बाद फिल्म मेट्रो इन दिनों रिलीज हुई है। पहली फिल्म में इरफान खान और कोंकणा सेन शर्मा नजर आए थे वहीं अब कंगना के अपोजिट पंकज त्रिपाठी हैं। फैंस दोनों एक्टर्स के बीच डिफ्रेंस पर बात कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की परफॉर्मेंस को सब पसंद तो कर रहे हैं, लेकिन इरफान को भी काफी मिस कर रहे हैं। अब पंकज ने इस कम्पैरिजन पर बात की।

पंकज त्रिपाठी ने कह डाली यह बात

पंकज ने कहा, ‘ये कम्पैरिजन बिल्कुल नहीं होना चाहिए। वो मेरे सीनियर थे और मैं उनका फैन था और रहूंगा। मेरे ड्रामा स्कूल के सीनियर थे वो। हम एक ही एक्टिंग इंस्टीट्यूट से एक्टिंग सीखी है। मैं खुद उनके क्राफ्ट को देखकर सीखा था। वो इरफान सर हैं, उनकी जगह हम सबके दिलों में है।’ बता दें कि इरफान ने लाइफ इन मेट्रो में एक यादगार और दिल को छू लेने वाला काम किया था, जिसमें उन्होंने मोंटी की भूमिका निभाई थी, जो मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए प्यार ढूंढ रहे हैं। कोंकणा सेन शर्मा के साथ उनकी कैमिस्ट्री फैंस ने काफी पसंद की थी।

कोंकणा ने पंकज त्रिपाठी के किरदार का रखा यह नाम

वहीं पंकज त्रिपाठी का किरदार का नाम भी मोंटी है। कोंकणा ही थीं जिन्होंने फिल्म में इरफान के किरदार को ऐसे शामिल करने का सोचा। अनुराग बसु ने कहा था, ‘पंकज के किरदार का नाम कोको था, लेकिन कोंकणा के सुझाव के बाद उनका नाम मोंटी रखा।’ मेट्रो इन दिनों की बात करें तो अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख हैं।

Read Also : ATR : अमराबाद रिजर्व में बाघों की आबादी बढ़ाने के लिए तैयार

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews Life in Metro Metro In Dino Pankaj Tripathi trendingnews