Loan : अब लोन लेना होगा और आसान, जानिए आरबीआई के नए नियम

By Ankit Jaiswal | Updated: June 20, 2025 • 12:53 PM

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई (RBI) के सोने के गिरवी रखकर लोन देने के नए नियमों से कंपनियों के कारोबार करने के तरीके में बदलाव आएगा। अब 2.5 से 5 लाख रुपये तक के लोन पर सोने की कीमत का अधिकतम 80% ही लोन दिया जा सकेगा, जबकि 5 लाख से ज्यादा के लोन के लिए यह सीमा 75% कर दी गई है। इन नियमों को लागू करने के लिए कंपनियों के पास 1 अप्रैल, 2026 तक का समय है। एसएंडपी का मानना है कि इस बदलाव के बावजूद, कंपनियों के बीच मुकाबला ‘काम करने की तेजी’ और ‘ग्राहकों को बेहतर सेवा’ देने पर ही टिका रहेगा।

आरबीआई के नियम से कंपनियों को नई चुनौतियां

एसएंडपी (S&P) की विश्लेषक गीता चुघ ने बताया कि ऐसी वित्तीय कंपनियों को अब सिर्फ सोने की कीमत पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उन्हें यह भी जाँचना होगा कि जिसे लोन दिया जा रहा है, उसकी आमदनी कितनी है और क्या वह लोन चुका पाएगा। इसके लिए कंपनियों को नए कर्मचारी नियुक्त करने होंगे और उन्हें ट्रेनिंग देनी होगी, जिसमें पैसा और मेहनत दोनों लगेंगे।

सोना 150 रुपये टूटा, चांदी भी रिकॉर्ड स्तर से फिसली

क्यों गिरे सोना-चांदी

जानकारों ने कहा, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को 4.25-4.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने के निर्णय के बाद अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण सोने की कीमतें 3,390 डॉलर प्रति औंस से नीचे चली गईं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख पर बाजार की प्रतिक्रिया के कारण सोने में उतार-चढ़ाव रहा, जिसने तत्काल ब्याज दरों में कटौती नहीं करने का संकेत दिया। फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख के बावजूद, ईरान और इजरायल के बीच चल रहा भू-राजनीतिक तनाव सोने को सुरक्षा प्रदान करता है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews loan trendingnews