Bollywood:बारिश में बॉलीवुड हसीनाओं का हसीन अंदाज़

By digital | Updated: May 26, 2025 • 5:03 PM

Madhuri Dixit Rain Dance: मुंबई की बारिशें जहां आम लोगों को परेशान करती हैं, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स के लिए ये मौसम राहत और सुकून लेकर आता है।

इस मानसून सीजन में बॉलीवुड की तीन सुंदर अदाकाराएं माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा और श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी दिलकश तस्वीरों और वीडियोज़ से प्रशंसक का दिल जीत लिया है।

माधुरी दीक्षित का रेन डांस वायरल

माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गुलाबी को-ऑर्ड सेट पहने हुए बारिश में छाता लेकर डांस करती नजर आ रही हैं। उनकी मुस्कान और स्टाइल ने इस वीडियो को और भी खास बना दिया।

कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मौसम के जादू को अपना जादू बना लेने दो।” इस वीडियो को देखकर प्रशंसक ने कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार लुटाया।

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

नुसरत भरूचा की वर्कआउट से ब्रेक

नुसरत भरूचा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ताज़ा तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज़ में वो जिम वियर में अपनी बालकनी में वर्षा का आनंद लेती नजर आ रही हैं।

हाथ में कॉफी मग लिए नुसरत ने लिखा, “चलो काम छोड़ कर बाहर चलें..”। प्रशंसक को उनका यह नैचुरल और सुकून भरा अंदाज़ खूब पसंद आया।

View this post on Instagram

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)

श्रद्धा कपूर का ‘नो कैप्शन’ अंदाज़

Madhuri Dixit Rain Dance: श्रद्धा कपूर ने भी कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वो कभी अपने पेट के साथ खेलती दिख रही हैं तो कभी आम खाते हुए नज़र आ रही हैं।

उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा, “नहीं लिखना कैप्शन, मेरी मर्ज़ी..”। श्रद्धा के प्रशंसक ने इन तस्वीरों पर ढेरों लाइक्स और दिल वाले इमोजी बरसाए।

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

वर्कफ्रंट पर क्या कर रही हैं ये हसीनाएं?

माधुरी दीक्षित को प्रशंसक ने मजा मा सिनेमा में पसंद किया।

अन्य पढ़ेंMovie: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ अब ओटीटी पर होगी रिलीज
अन्य पढ़ें: Movie: मोहनलाल की ‘थुडरुम’ की ओटीटी रिलीज टली, जानिए वजह

# Paper Hindi News #BollywoodCelebs #BollywoodNews #Google News in Hindi #Hindi News Paper #MadhuriDixit #MonsoonVibes #NushrrattBharuccha #RainDance #ShraddhaKapoor