कैफे मालिक के परिवार में कोहराम
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक कैफे मालिक की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि हिरणवार गिरोह से जुड़े आरोपियों ने 15 अप्रैल को कैफे मालिक अविनाश भुसारी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी औरफरार हो गए थे।
कैफे मालिक मर्डर केस : प्रतिद्वंदी गिरोह के सदस्य ने रची थी साजिश
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राहुल मकनीकर ने बताया कि गिरोह ने 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य की हत्या करने की साजिश रची थी, लेकिन वह व्यक्ति शोभायात्रा में नहीं दिखाई नहीं दिया।
कैफे के बाहर मारी 5 गोलियां
उन्होंने बताया कि अगली रात गिरोह ने गोकुलपेठ इलाके में भुसारी को उसके कैफे के बाहर करीब 5 गोलियां मारी गईं। अधिकारी के अनुसार जिस दौरान भुसारी पर यह हमला किया गया उस दौरान वह अपने मैनेजर के साथ आइसक्रीम खा रहा था।
अभियान चलाकर हुई तलाश
वारदात के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कीं और कई राज्यों में तलाशी अभियान चलाते हुए भोपाल, कोलकाता, विशाखापत्तनम, तिरुपति और गोंदिया में संदिग्धों की तलाश की गई।
बार-बार सिम बदल रहे थे आरोपी
पुलिस के मुताबिक, गिरोह के सदस्य अपनी लोकेशन छिपाने के लिए बार-बार मोबाइल फोन और सिम कार्ड बदल रहे थे। लेकिन अपराध शाखा ने कुछ आरोपियों को नवेगांव बांध रेलवे स्टेशन और अन्य को गोंदिया बस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
अब भी छह अन्य आरोपियों की तलाश
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने नागपुर के काचीपुरा निवासी शैलेश उर्फ बंटी हिरणवार (31), अंकित हिरणवार (22), आदर्श उर्फ गोट्या वाल्के (20), शिब्बू राजेश यादव (20) और रोहित उर्फ भिक्कू मेश्राम (20) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अब भी छह अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। अधिकारी ने बताया कि गिरोह ने हमले के लिए 1.2 लाख रुपये में तीन पिस्तौल खरीदी थीं।
- Bihar : सरकार आने के बाद भ्रष्ट नेताओं को जाना होगा जेल : प्रशांत किशोर
- National : थिएटर कमांड का गठन आज नहीं तो कल होगा : सेना प्रमुख
- National : मिग-21 की जगह लेगा एमके1ए, वायुसेना होगी मजबूत
- Fraud: फेस्टिव सीजन में बढ़ा साइबर ठगी खतरा
- Bihar : जल्द शुरू होगी ऑनलाइन ई-स्टाम्प की सुविधा, रजिस्ट्री होगी आसान