महाराष्ट्र: मैनहोल की सफाई के लिए रोबोट… ‘महा’ सरकार की नई पहल

मैनहोल की सफाई करते वक्त सफाईकर्मियों की जान जाने की खबरें अक्सर आती रहती हैं। इन हादसों को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब सफाई के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

राज्य सरकार 100 रोबोट खरीदने की योजना बना रही है। यह जानकारी राज्य मंत्री संजय शिरसाट ने मीडिया को दी।

हाल ही में राज्य सरकार पर यह आरोप लगे थे कि वह सफाईकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल रही है। इस पर केंद्र सरकार की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने मुंबई, पुणे, परभणी, सातारा जैसे शहरों में ऑडिट कराया। इसमें सामने आया कि 2021 से 2024 के बीच 18 सफाईकर्मियों की मौत हुई है और सुरक्षा नियमों, गियर और आपातकालीन सेवाओं की भारी कमी है।

सरकार अब 27 नगर निगमों को ये 100 रोबोट उपलब्ध कराएगी। अभी मैनहोल सफाई का काम मैन्युअल तरीके से किया जा रहा है, लेकिन अब देश में बने रोबोट इस्तेमाल में लाए जाएंगे। ये रोबोट न सिर्फ मलबा हटाएंगे बल्कि गंदगी को अलग करने की भी क्षमता रखते हैं।

शुरुआत में ये रोबोट छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम में ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किए जाएंगे। अगर परिणाम अच्छे रहे, तो पूरे राज्य में इन्हें लागू किया जाएगा।

4o

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *