Latest Hindi News : महाराष्ट्र में सात महीने में 14 लाख मतदाता बढ़े, दलों को कोई आपत्ति नहीं

By Anuj Kumar | Updated: September 20, 2025 • 9:36 AM

मुंबई, । लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान छह महीने में महाराष्ट्र (Maharashtra) में मतदाताओं की संख्या में हुई बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष जहां लगातार सवाल उठाता रहा है, वहीं विधानसभा चुनाव के सात महीने बाद राज्य में मतदाताओं (Voter) की संख्या में 14 लाख 71 हजार 507 मतदाता और जुड़ गए हैं। इस बढ़ोतरी का सीधा असर आगामी स्थानीय निकाय चुनावों पर पड़ेगा।

विपक्ष ने अब तक नहीं जताई आपत्ति

हालांकि, मतदाताओं की इस बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष ने अभी तक चुनाव आयोग (Election Commission) के समक्ष कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। स्थानीय निकाय चुनावों के लिए चुनाव आयोग द्वारा 1 जुलाई, 2025 तक अद्यतन की गई मतदाता सूची का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

नवंबर 2024 से जून 2025 तक आंकड़े

मिली जानकारी के अनुसार, 27 नवंबर 2024 से 30 जून 2025 के बीच मतदाताओं की संख्या 9 करोड़ 70 लाख 25 हज़ार 119 से बढ़कर 9 करोड़ 84 लाख 96 हज़ार 626 हो गई है। इसमें कुल 18 लाख 80 हज़ार 553 नए मतदाता पंजीकृत हुए, जबकि 4 लाख 9 हज़ार 46 पुराने मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए। इससे अंतिम वृद्धि 14 लाख 71 हज़ार 507 मतदाताओं की हुई है।

नए मतदाताओं में निवास परिवर्तन भी बड़ा कारण

बताया जा रहा है कि नए मतदाताओं में से 1.96 लाख मतदाता निवास परिवर्तन, यानी दूसरी जगह जाने के कारण पंजीकृत हुए हैं। इसमें पुणे (32,031), ठाणे (27,386) और मुंबई उपनगरीय (25,831) जिलों का बड़ा हिस्सा है।

स्थानीय निकाय चुनावों में नई सूची होगी आधार

राज्य चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पहले स्थानीय निकाय चुनावों के लिए विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल की गई मतदाता सूची का ही इस्तेमाल करने की योजना थी। लेकिन बाद में अंतिम तिथि 1 जुलाई तय की गई। मतदाता पंजीकरण जारी है। फिलहाल, स्थानीय निकाय चुनावों के लिए 1 जुलाई तक की सूची का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

Read More :

# Election Commission news # Latest news # Voter news #Aadhar Card news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Maharashtra news #Mumbai news