Maharashtra Tigress: बाघिन के साथ पानी में मस्ती करते दिखे 5 शावक, वीडियो आया सामने

By digital@vaartha.com | Updated: April 30, 2025 • 10:17 AM

हांडला अभ्यारण्य में एक तालाब में एक बाघिन और उसके 5 बच्चे मस्ती करते दिखाई दिए हैं। बता दें कि इस वीडियो को वन्यजीव प्रेमी श्वेता अंबादे ने रिकॉर्ड किया है।

नागपुर जिले के उमरेड के हांडला अभ्यारण्य में एक तालाब में एफ-2 बाघिन अपने पांच शावकों के साथ मस्ती करती हुई दिखी। बाघिन और उसके बच्चों के खेलकूद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो नागपुर की वन्यजीव प्रेमी श्वेता अंबादे ने लिया है। उन्होंने यह वीडियो गोथानगांव गेट पर जंगल सफारी के दौरान शूट किया। बता दें कि गर्म का असर ना केवल इंसानों पर बल्कि जानवरों पर भी देखने को मिल रहा है। नागपुर में गर्मी का असर जंगल में रहने वाले जंगली जानवरों पर दिखाई पड़ रहा है। इस दौरान गर्मी से राहत पाने के लिए बाघिन अपने पांच शावकों के साथ तालाब में मस्ती करती दिखी। 

पानी में मस्ती करते दिखे बाघ के बच्चे

बता दें कि वीडियो में दिख रही बाघिन का नाम एफ 2 है, जिसके साथ उसके 5 शावक भी तालाब में दिखे हैं, जो कि पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। दरअसल कुछ वक्त पहले श्वेता अंबादे ने बताया कि वह जंगल सफारी के लिए गई थीं। इस दौरान जैसे ही उन्होंने गेट के अंदर एंट्री की तो उन्होंने देखा कि वहां पानी में पांच शावक अच्छे तरीके से खेल रहे थे, जो बड़े शावक थे, वह छोटे शावकों को छेड़ रहे थे। वीडियो में दिख रहा है कि तीन बाघिन के शावक पानी में हैं और एक शावक को बाहर खड़ी बाघिन बच्चे को खींचकर निकालने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा दो शावक तीसरे को निकालते हुए दिख रहे हैं। 

बढ़ रही बाघों की संख्या

बता दें कि नागपुर सहित विदर्भ में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। इसका परिणाम जंगलों में दिख रहा है। यही कारण है कि गर्मी से राहत पाने के लिए जानवर भी पानी में मस्ती करते दिख रहे हैं। बता दें कि दुनियाभर नें बाघों की अलग-अलग किस्म की प्रजातियां पाई जाती हैं। कुछ साल पहले बाघ इन्डेंजर्ड प्रजाति में आ गई थी। हालांकि समय के साथ सरकार द्वारा चलाए गए प्रोग्राम्स के कारण आज भारत में बाघों की संख्या काफी अच्छी खासी हो चुकी है। 

Read: More: संजय राउत का बयान: फडणवीस आरएसएस के प्रवक्ता नहीं हैं

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Maharashtra Tigress bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews