Maharashtra : जब अचानक रेल यात्रियों का हाल जानने स्टेशन पर पहुंचे सांसद

By Kshama Singh | Updated: May 19, 2025 • 6:07 PM

भायंदर और मीरा रोड स्टेशनों का निरीक्षण कर सांसद नरेश म्हस्के ने दिया निर्देश

भायंदर (Maharashtra)। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने रेल यात्रियों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में भायंदर और मीरा रोड स्टेशनों का निरीक्षण किया। एक तरफ जहां उन्होंने अधूरे और अव्यवस्थित कार्यों के लिए रेल अधिकारियों को फटकार लगाई वहीं अच्छे काम के लिए मीरा रोड के स्टेशन मास्टर का सम्मान भी किया। इस अवसर पर उनके साथ शिवसेना 145 विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह, जिला प्रमुख राजु भोईर, उत्तर भारतीय जिलाध्यक्ष विद्याशंकर चतुर्वेदी, राजस्थान विभाग के जिलाध्यक्ष कपिल परमार, उप जिलाप्रमुख रामभुवन शर्मा, ब्रिसेन सिंह शिवा, रेल प्रवासी संघ के अध्यक्ष कमलेश शाह, उप शहर प्रमुख उबैद शेख, उप शहर प्रमुख संकेत पाटिल, शाखा प्रमुख महेश शिंदे व अन्य नागरिकों के साथ साथ रेल प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

बढ़ाए जा रहे प्लेटफार्मों की लंबाई का किया निरीक्षण : सांसद

सांसद नरेश म्हस्के ने सबसे पहले भायंदर स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने लंबी दूरी की गाड़ियों के ठहराव को लेकर बढ़ाए जा रहे प्लेटफार्मों की लंबाई का निरीक्षण कर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। शिवसेना नेता विक्रम प्रताप सिंह द्वारा राजस्थान जाने वाली गाड़ियों तथा जौनपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को भायंदर स्टेशन पर ठहराव को लेकर की गई मांग के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस दिशा में सकारात्मक काम चल रहा है। एस्केलेटर तथा लिफ्ट की समस्या को 10 दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। रेल यात्रियों के लिए बने टॉयलेट की गंदगी को देख बेहद नाराज हुए नरेश म्हस्के ने डीआरएम पंकज सिंह तक को खरी खोटी सुनाई।

सांसद ने स्टेशन मास्टर नरेश प्रसाद का किया सम्मान

भायंदर स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद वे लोकल ट्रेन द्वारा मीरा रोड स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। यहां के टॉयलेट को साफ देखकर उन्होंने स्टेशन मास्टर नरेश प्रसाद का सम्मान भी किया। म्हस्के ने कहा कि रेल यात्रियों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में वे पिछले 3 महीने से लगातार वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्यों को गति देने का निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मीरा भायंदर के रेल यात्रियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण होना चाहिए। उन्हें किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Bhayandar breakingnews latestnews Maharashtra trendingnews