Hair Fall Tips: घर पर बनाएं प्याज का जादुई तेल, झड़ते बालों से पाएं छुटकारा

By Kshama Singh | Updated: August 19, 2025 • 7:08 PM

किसी भी टेक्सचर के बालों में करें इस्तेमाल

अधिकतर लोग बाल झड़ने (Hair Fall) और टूटने की समस्या से परेशान रहते हैं। जिसके लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप बालों को टूटने और झड़ने से बचाने के लिए घरेलू नुस्खा अपना सकते हैं। यह नुस्खा प्याज का तेल है। प्याज (Onion) का तेल काफी अच्छा और फायदेमंद होता है। आप किसी भी टेक्सचर के बालों में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको प्याज का तेल बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि इसको बालों में कैसे अप्लाई करना है।

प्याज तेल के फायदे

बता दें कि प्याज में सल्फर, एंटी फंगल गुण और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जोकि बालों को मजबूत बनाने के साथ ही हेयर ग्रोथ बढ़ाने में भी फायदेमंद होता है। प्याज का तेल बालों के स्कैल्प को हेल्दी रखने में सहायता करता है। इस तेल को बनाना काफी आसान होता है। आप चाहें तो इस तेल को स्टोर करके रख सकते हैं।

प्याज का तेल की सामग्री

ऐसे बनाएं प्याज का तेल

ऐसे करें अप्लाई

शैंपू के बाद सीरम का करें इस्तेमाल

प्याज की गंध को हटाने के लिए आप शैंपू के बाद सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बालों की देखभाल का एक असरदार और नेचुरल तरीका होता है। ऐसे में अगर आप भी टूटते और झड़ते बालों से परेशान हैं, तो इस तेल को आजमाना चाहिए। आप चाहें तो प्याज का तेल बनाकर स्टोर कर सकते हैं। बालों में प्याज का तेल इस्तेमाल करने से किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Technology: अब भारत में Samsung बनाएगा मेड इन इंडिया लैपटॉप

#Google News in Hindi breakingnews Hair Care Hair fall Healthy hair Home Remedies latestnews Onion oil trendingnews