Hair Care: कलर्ड बालों के लिए घर पर ही बनाएं ये सीरम

By Kshama Singh | Updated: July 6, 2025 • 6:37 PM

महंगे हेयर प्रोडक्ट्स को कहिए बाय-बाय

अक्सर अपने लुक को चेंज करने के लिए हम सभी बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं। कभी एक नया हेयरकट तो कभी बालों को कलर करना हमें काफी अच्छा लगता है। एक बार जब बालों को कलर कर दिया जाता है तो पूरा लुक इंस्टेंट चेंज हो जाता है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कलर्ड हेयर (Coloured Hair) देखने में काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन इसके साथ-साथ ऐसे बालों को बेहतर तरीके से केयर करने की जरूरत होती है। दरअसल, कलर, ब्लीच या हाइलाइट्स (Highlights) में जो केमिकल्स होते हैं, वो बालों को रूखा व बेजान बना देते हैं। ऐसे में जरूरी होता है कि बालों की स्मूथनेस को बनाए रखने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल किया जाए।

सीरम बनाने के आसान तरीके

एक अच्छा हेयर सीरम बालों में चमक और स्मूदनेस वापस लाता है। साथ ही साथ, कलर को जल्दी फेड होने से भी बचाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही कलर्ड हेयर के लिए सीरम बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-

हेयर सीरम बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

ऐसे बनाएं हेयर सीरम

हेयर सीरम कैसे लगाएं-

Read More : Birthday: रणवीर सिंह आज मना रहे 40वां जन्मदिन

#Google News in Hindi #Hindi News Paper Coloured Hair Hair Care Hair Serum Hair Tips Home Made Serum