MODI सरकार के 11 साल पुरे होने पर मल्लिकार्जुन खड़गे की तीखी टिप्पणी

By Vinay | Updated: May 26, 2025 • 5:50 PM

बीजेपी सरकार के 11 साल पुरे होने पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर किया पोस्ट कर कहा , किसानो की आय दुगुना की जगह रबर गोलिया चलानी पड़ी और महिला आरक्षण बिल लागू होने के बाद महिला सुरक्षा तार तार हुआ है। पिछड़े वर्गों पर अत्याचार हुआ है और उनकी हिस्सेदारी भी कही खो गयी है

खरगे ने X पर पोस्ट कर की तीखी टिपण्णी


मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 26 मई 2014, 11 वर्षों में मोदी सरकार के सभी बड़े-बड़े वादे खोखले साबित हुए हैं। मोदी सरकार ने देश को तबाह कर दिया है कि अच्छे दिन की बात अब डरावना सपना बन गई है। युवाओं से दो करोड़ नौकरियां सालाना का वादा किया गया था, लेकिन करोड़ों नौकरियां गायब हो गईं। 

खरगे ने लिखा कि ‘किसानों की आय दोगना करने का वादा किया गया था, आय तो दोगुनी हुई नहीं ऊपर से उन्हें रबर की गोलियां खानी पड़ीं। महिलाओं के आरक्षण पर शर्तें लागू कर दी गई है और महिला सुरक्षा तार-तार है। पिछड़े वर्गों पर अत्याचार हो रहा है और उनकी हिस्सेदारी भी कहीं खो गई है।’

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर घेरा


अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर सरकार को घेरते हुए खरगे ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी भी लगातार बढ़ रही है। खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने मेक इन इंडिया और देश को विश्वगुरू बनाने जैसे वादे किये थे, लेकिन देश के हर देश के साथ रिश्ते तबाह कर दिए गए।

खरगे ने कहा कि संघ द्वारा लोकतंत्र के हर स्तंभ पर हमला किया जा रहा है। ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। 

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #bjp #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews congress delhi latestnews national trendingnews