Mamata Banerjee said- हिंसा की थी साजिश, संविधान खतरे में

By digital@vaartha.com | Updated: April 16, 2025 • 3:12 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर बड़ा वक्तव्य दिया है। उन्होंने इसे एक “सुनियोजित साजिश” करार देते हुए कहा कि यह हादसा किसी प्रोजेक्ट के तहत परिणाम दी गई है।

ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा: बीजेपी पर सीधा निशाना

ममता ने इलज़ाम लगाया कि हिंसा की जड़ में भारतीय जनता पार्टी(BJP) है। उन्होंने कहा कि “बीजेपी सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है और बाहर से लोगों को बुलाकर बंगाल की शांति की उल्लंघन कर रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि देश में स्थापित को बलहीन किया जा रहा है।

फर्जी वीडियो से माहौल खराब करने का आरोप

सीएम बनर्जी ने मीडिया में चल रहे कई वीडियो को नकली करार दिया। उन्होंने अभिकथन किया कि “जो वीडियो दिखाए जा रहे हैं, वे या तो एडिटेड हैं या बंगाल के हैं ही नहीं।”

सभी धर्मों का सम्मान ज़रूरी

ममता बनर्जी ने कहा कि वह सभी सम्प्रदायों का आदर करती हैं और कभी भी हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच दरार नहीं आने देंगी। “मैं किसी एक संप्रदाय की नहीं, सभी की नायक हूं,” उन्होंने कहा।

# Paper Hindi News #BJPvsTMC #CommunalViolence #IndianConstitution #FakeNews #MamataBanerjee #MurshidabadViolence #ReligiousHarmony #WestBengalPolitics