Raja Murder Case : मंगलसूत्र बना सोनम के खिलाफ पहला सबूत

By Anuj Kumar | Updated: June 12, 2025 • 8:24 AM

हत्या की आरोपी सोनम ने कुछ ऐसा छोड़ा था जो मेघालय पुलिस को इंदौर के एक होमस्टे के कमरे की तलाशी के दौरान मिला था। इसके बाद पुलिस का शक सोनम को लेकर काफी पुख्ता हो गया और सोनम की तलाश में तेजी से जुट गई। पुलिस ने जानकारी दी कि होमस्टे से निकलने से पहले सोनम ने अपना मंगलसूत्र और अंगूठी कमरे में छोड़ दी थी

 नई दिल्ली। विवाह जैसे पवित्र रिश्ते और विश्वास को तार-तार कर पति राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपित सोनम रघुवंशी से पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। वहीं, मेघायल पुलिस ने एक ऐसी जानकारी दी जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा।

हत्या की आरोपी सोनम ने कुछ ऐसा छोड़ा था जो मेघालय पुलिस को इंदौर के एक होमस्टे के कमरे की तलाशी के दौरान मिला था। इसके बाद पुलिस का शक सोनम को लेकर काफी पुख्ता हो गया और सोनम की तलाश में तेजी से जुट गई।

मंगलसूत्र और अंगूठी कमरे में छोड़ गई थी सोनम

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि होमस्टे से निकलने से पहले सोनम ने अपना मंगलसूत्र और अंगूठी कमरे में छोड़ दी थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि होमस्टे के कमरे में, हमें सूटकेस में सोनम का मंगलसूत्र और अंगूठी मिली, जिससे हमें पहला संदेह हुआ। हाल ही में शादी करने वाली एक महिला अपने हनीमून के दौरान सूटकेस में अपना मंगलसूत्र क्यों छोड़ेगी…

राजा को चकमा देकर आगे चली गई थी सोनम

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोनम कुछ सुंदर तस्वीरें लेने के बहाने राजा को उनके होमस्टे से बाहर ले गई और एक सुनसान जगह पर अपनी स्कूटी रोक दी और वह फोटो खींचने का नाटक करते हुए थोड़ा आगे चली गईं। तभी पीछे से हत्यारे आए और राजा की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि हत्यारे दो स्कूटी पर सवार थे।

किलर के साथ थी सोनम

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनम एक कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ स्कूटी पर बैठी थी, जबकि बाकी दो हत्यारे दूसरी स्कूटी लेकर गए थे। वे राजा के शव को मावलखियात नामक स्थान पर ले गए और वहां शव को खाई में फेंक दिया। एनडीटीवी को पुलिस अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों ने कहा है कि सोनम ने भी शव को खाई में फेंकने में उनकी मदद की थी।

आरोपितों के इनकार पर सोनम ने 20 लाख कर दी थी सुपारी की रकम

मेघालय पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सोनम ने राजा की हत्या के लिए आरोपितों को चार लाख की सुपारी दी थी, लेकिन उन्होंने मौके पर हत्या से इन्कार किया तो उसने रकम बढ़ाकर 20 लाख कर दी थी। सुपारी के लिए अपने तीनों दोस्तों से सोनम की बातचीत राज ने ही कराई थी।

राजा को मारने के लिए राज से ज्यादा सोनम उतावली थी

राजा को मारने के लिए राज से ज्यादा सोनम उतावली थी। वह फोटोग्राफी के बहाने राजा के पास आकर विशाल को इशारा करती थी। मौका न मिलने पर विशाल वार नहीं कर पाया तो वह झल्लाने लगी। उसने कहा था कि जल्दी मारो, मैं थक चुकी हूं। पुलिस अधिकारी के अनुसार थकने से उसका क्या आशय था, यह स्पष्ट नहीं है।

Read more : प्यार बना दुश्मन, युवक की हत्या कर आइसक्रीम फ्रीजर में रखा शव

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi trendingnews