National : मनिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025

By Anuj Kumar | Updated: August 19, 2025 • 8:17 AM

 नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर में हो रहे मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 (Mis Universe India 2025) का विजेता चुन लिया गया है। इस प्रतियोगिता का ताज मनिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) के सिर सजा है। मनिका मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली हैं और दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं। मनिका को इसके पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 के लिए भी चुना गया था। अब इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मनिका ने अपनी जीत पर खुशी जताई है और अपने मेंटर्स का शुक्रिया अदा किया है।

मनिका बोलीं- प्रतियोगिता एक दुनिया है

अपनी जीत के बाद मनिका ने कहा, ‘मेरी यात्रा मेरे शहर गंगानगर (Ganganagar) से शुरू हुई। मैं दिल्ली आई और प्रतियोगिता की तैयारी की। हमें अपने अंदर आत्मविश्वास और साहस जगाने की जरूरत है। सभी की इसमें बड़ी भूमिका थी। मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे इस योग्य बनाया कि मैं आज हूं। प्रतियोगिता सिर्फ एक क्षेत्र नहीं है, यह अपनी ही एक दुनिया है जो व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करती है।’

प्रतियोगिता कठिन थी, लेकिन विजेता हमारे साथ हैं : उर्वशी

मनिका की जीत पर अभिनेत्री और जूरी सदस्य उर्वशी रौतेला ने कहा, ‘प्रतियोगिता बहुत कठिन थी, लेकिन विजेता हमारे साथ हैं। यह मेरी 10वीं वर्षगांठ भी है। हमें बहुत खुशी है कि हमें हमारी विजेता मिल गई हैं। वह निश्चित रूप से मिस यूनिवर्स में हमें गौरवान्वित करेंगी।’

वहीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की विजेता रही रिया सिंघा ने कहा, ‘मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज जीतने वाली मनिका ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। उसने 50 अन्य प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा की है। वह थाईलैंड में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 130 देशों की प्रतिभागियों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। मैं उसे शुभकामनाएं देती हूं।’

मिस इंडिया यूएसए 2025 कौन बनीं?

मिस इंडिया यूएसए 2025 का खिताब किसने जीता, यह जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं है। प्रतियोगिता के बारे में नवीनतम जानकारी के लिए, आप आधिकारिक वेबसाइटों और सोशल मीडिया पेजों पर नजर रख सकते हैं। 

Read more : Lucknow: PM मोदी ने शुभांशु शुक्ला से की मुलाकात

# Breaking News in hindi # Delhi news # Rajasthan News #Hindi News #Latest news #Manika Vishwakarma news #Mis Universe India news #Modeling news